Monday, 16 September 2024
Monday, 16 September 2024

जैश से जुड़े आतंकियों के 2 मददगार गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 जुलाई को आतंकियों के हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 जवान शहीद हुए थे। इस हमले में आतंकियों की मदद करने वाले दो ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) को गुरुवार, 25 जुलाई को गिरफ्तार किया गया।दोनों OGW आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे। दोनों आतंकियों को खाने-पीने की चीजों के साथ ही वाई-फाई मुहैया कराते थे, ताकि आतंकी सीमा पार बैठे अपने हैंडलर से बातचीत कर सकें। इन इलाकों के लोग आतंकियों की मदद करते हैं।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लियाकत और राज के रूप में हुई है। 8 जुलाई के बाद से आतंकियों को ढूंढने के लिए पुलिस ने 100 लोगों से पूछताछ की थी। इस पूछताछ के आधार पर दोनों OGW वर्कर्स का पता चला था।

केजरीवाल को वकीलों से दो अतिरिक्त बैठक की मिली अनुमति
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी कानूनी टीम के साथ दो और बैठक करने की दिल्ली हाईकोर्ट ने अनुमति दे दी। बता दें, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दो अतिरिक्त बैठक की अनुमति से इनकार करने के निचली अदालत के निर्णय को केजरीवाल ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।बता दें, दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर 18 जुलाई को सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। केजरीवाल की इस याचिका का जेल अधिकारियों और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील ने विरोध किया।

ऑस्ट्रेलिया में दो हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त दोनों पायलटों की मौत
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने गुरुवार सुबह देश के पश्चिमी हिस्से में दो हेलिकॉप्टरों के दुर्घटनाग्रस्त होने और दोनों के पायलटों की मौत की पुष्टि की है। यह घटना राज्य के किम्बरली क्षेत्र के एक छोटे से शहर कैम्बलिन में माउंट एंडरसन स्टेशन के पास हुई। आपातकालीन सेवाओं को स्थानीय समयानुसार गुरुवार सुबह लगभग 6:20 बजे दुर्घटना की सूचना दी गयी। शुरुआती संकेतों से पता चला है कि मवेशियों को इक_ा करने वाले दो हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के तुरंत बाद टकरा गये।

पनामा के डेरियन गैप को पार करते हुए 10 अवैध प्रवासी डूबे
पनामा सिटी। लैटिन अमेरिका के पनामा में डेरियन गैप पैदल पार करते समय 10 अवैध प्रवासी नदी में अचानक आई बाढ़ में डूब गये। राष्ट्रीय सीमा सेवा ने बुधवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय सीमा सेवा के अनुसार, पीड़तिों के शवों को प्रवासी तस्करों से संबंध को छिपाने के लिए दफना दिये जाने के बाद सार्वजनिक मंत्रालय को इस घटना के बारे में जानकारी मिली। उल्लेखनीय है कि पूर्वी पनामा के डेरियन प्रांत का क्षेत्र दलदल जैसे जंगल और कीचड़ वाले रास्तों के कारण बेहद जोखिम भरा है।

कोलंबिया में फुटबॉल मैदान पर हुएड्रोन हमले में 10 लोगों की मौत
बोगोटा। दक्षिण-पश्चिम कोलंबिया के काउका विभाग में एक फुटबॉल मैदान पर मंगलवार रात हुए ड्रोन हमले में एक नाबालिग सहित 10 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी सैन्य अधिकारियों ने बुधवार को दी। काउका में आर्मी स्पेसिफिक कमांड के प्रमुख जनरल फेडेरिको मेजिया के अनुसार, यह हमला अर्गेलिया शहर के एल प्लैटेडो जिले में कोलंबिया विद्रोही समूह के निष्क्रिय हो चुके क्रांतिकारी सशस्त्र बलों के असंतुष्टों द्वारा किया गया। उन्होंने स्थानीय मीडिया से कहा कि मैदान पर हमले से पहले, जहां बच्चे खेल रहे थे, विस्फोटकों से लैस ड्रोन द्वारा सेना पर 13 हमले हुए।

Add New Playlist