मुंबई/पुणे। देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से हालात गंभीर हैं. बड़ा असर महाराष्ट्र में दिख रहा है. मुंबई, पुणे, ठाणे, पालघर सहित महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश जारी है. इसके चलते सड़कों से लेकर रेल ट्रैक तक पानी से लबालब हो चुके हैं. इसके कारण, यातायात जाम हो गया है और उड़ान और ट्रेन संचालन में देरी हो रही है. लगातार बारिश के कारण कई झीलें भी उफान पर हैं. पुणे और कोल्हापुर इलाकों में स्थिति गंभीर है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं मुंबई में भी बारिश आफत बन गई है. यहां जुलाई में अब तक की दूसरी सबसे अधिक बारिश हुई है और कुल मिलाकर 150 सेमी से अधिक बारिश हुई है. पुणे में तो आज गुरुवार को 70 लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. रिहायशी इलाके में पानी भरने के बाद सभी लोग फंसे हुए थे. दमकल विभाग को खबर लगी तो टीम ने प्रभावित इलाकों में पहुंचकर नाव के सहारे बचाव अभियान चलाया. लगीं पुणे के एकता नगर में सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. पुणे का एकता नगर पानी में डूबा हुआ है. रातभर से यहां हालात खराब हैं. लाइट और पानी भी नहीं है. अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. पुणे में लोगों की मुसीबत ये है कि उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. जबकि घर में बिजली-पानी तक नहीं है. और अगर लोग बाहर निकलते हैं तो हालात बेहद खराब है. यहां सड़कों-गलियों में खड़ी गाड़ियां डूबी हुई हैं. पुणे में 15 रिहाइशी कॉलोनियां डूब चुकी हैं. करंट से 3 मौत हो चुकी है और स्थिति के मद्देनजर सभी स्कूल बंद करने का फैसला किया गया. पुणे में प्रभावित लोगों को निकालने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए भारतीय सेना की कई टुकड़ियां लगाई गई हैं. अब तक लगभग 400 लोगों को निकाला जा चुका है।
मुंबई में इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट की उड़ानें रद्द
मुंबई में हुई बारिश से बुरा हाल है, इससे आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। मुंबई में लगातार भारी बारिश के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन गंभीर रूप से बाधित हो रहा है। एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। इसके चलते कई एयरलाइन्स ने यात्रियों को अलर्ट किया है।एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने भी कहा है कि मुंबई में खराब मौसम के कारण, सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति पर नजर रखें। मुंबई के कई इलाकों में जगह-जगह जल भराव और जल जमाव की समस्या बन गई है। बीएमसी के अनुसार, एयरपोर्ट से सटे कुर्ला में मीठी नदी का जलस्तर खतरे के निशान 3.5 मीटर से एक मीटर नीचे है। एयरलाइन इंडिगो ने कहा है कि मुंबई में लगातार और भारी बारिश के कारण उड़ानों में समय-समय पर देरी हो रही है।