दिल्ली/नागपुर
महाराष्ट्र में कांग्रेस के इकलौते सांसद सुरेश उर्फ बालू धानोरकर का मंगलवार तड़के दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह 47 वर्ष के थे। कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि चंद्रपुर से सांसद धानोरकर का नागपुर के एक अस्पताल में गुर्दे की पथरी का इलाज चल रहा था। समस्या बढऩे के कारण, उन्हें रविवार को इलाज के लिए नयी दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार तड़के करीब 3:30 बजे उनका निधन हो गया।