नई दिल्ली। मई में जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वित्त मंत्रालय की ओर से यह जानकारी साझा की गई है। इससे पहले अप्रैल 2023 में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा था। अब तक का कर संग्रह का सर्वाधिक आंकड़ा है। वित्त मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। आंकड़ों के मुताबिक जीएसटी कलेक्शन अप्रैल महीने में 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा था जो अब तक का रिकॉर्ड है। इससे पहले मार्च 2023 में देश का जीएसटी कलेक्शन 1,60,122 करोड़ रुपये का रहा था। बीते वर्ष अप्रैल 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,67,540 करोड़ रुपये रहा था, यानी एक साल पहले के मुकाबले इस साल अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन में 19,495 करोड़ अधिक हुआ है। एक साल पहले की तुलना में इस वर्ष जीएसटी संग्रह में 12 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। साल दर साल जीएसटी कलेक्शन की बात करें तो मई 2022 से लेकर अब तक के जीएसटी कलेक्शन में 12 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं मासिक जीएसटी रेवेन्यू की बात करें तो लगातार 14वें महीने में जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा 1.4 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। वहीं जीएसटी की शुरुआत के बाद से यह पांचवी बार है जब जीएसटी का आकड़े ने 1.5 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।