अमृतसर/कोच्चि
पंजाब बॉर्डर पर पाकिस्तानी तस्करों की एक और कोशिश को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने विफल कर दिया है। ड्रोन के माध्यम से रात के समय घुसपैठ का प्रयास किया गया। लेकिन सतर्क जवानों ने फायरिंग कर ड्रोन को तो वापस भेजा ही, इसके माध्यम से फेंकी गई 37 करोड़ की हेरोइन को जब्त कर लिया है। क्चस्स्न की तरफ से दी गई जानकारी के मध्यरात्रि को एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन ने अमृतसर बॉर्डर पर घुसपैठ की है। लेकिन सतर्क जवानों ने ड्रोन की आवाज को पहचाना और फायरिंग को शुरू कर दिया। इसी बीच एक बड़ा पैकेट ड्रोन द्वारा फेंके जाने की आवाज सुनाई दी। ड्रोन वापस चला गया। जिसके बाद क्चस्स्न के जवानों ने इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को दी। रात के समय इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अमृतसर के सरहदी गांव राय के खेतों में क्चस्स्न के जवानों को एक बड़ा पीले रंग का पैकेट मिला।गांव राय के खेतों में मिले पैकेट को पीली टेप से कवर किया गया था। उस पर हुक भी लगी थी, जिसके माध्यम से इसे ड्रोन से फेंका गया था। जब क्चस्स्न के जवानों ने पैकेट को खोला तो उसमें 5 छोटे पैकेट मिले हैं।जिनका भार तोला गया तो कुल वजन 5.25 किलो निकला। जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 37 करोड़ के आसपास आंकी जा रही है। वायु खुफिया यूनिट ने कोच्चि एयरपोर्ट पर मलेशिया से आए चार यात्रियों के पास से 2207.24 ग्राम विदेशी सोना बरामद किया है। इनकी कीमत करीबन एक करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है। बरामद किए गए सोने को जब्त कर सीए 1962 के प्रासांगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कस्टम विभाग ने बताया कि फिलहाल इस मामले पर जांच जारी है। सीमा शुल्क विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कस्टम की टीम ने तमिलनाडु के रामनाथपुरम से सोने की चार ईंटें जब्त की हैं। इसका वजन करीब 2.5 किलोग्राम बताया जा रहा है और इसकी कीमत करीब 1.45 करोड़ रुपये आंकी गई है। बताया जा रहा है कि सोने को नोचियुरानी के दक्षिण समुद्र में एक मछली पकडऩे वाली नाव के जरिए श्रीलंका से तस्करी कर लाया गया था।