नई दिल्ली। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की अदालत में नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी ने आरोपपत्र दाखिल कर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी समेत 14 गैंगस्टरों को आरोपी बनाया है. एनआईए ने आरोप पत्र दाखिल करने के साथ आरोपी गैंगस्टर के परिजनों की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सहित अन्य आरोपियों पर यूएपीए की अलग-अलग धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। एनआईए के आरोप पत्र में लॉरेंस बिश्नोई के संबंध पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ होने का दावा किया गया है. एनआईए ने अब गैंगस्टरों के परिजनों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एक आरोपी काला राणा के पिता को आरोपी भी बनाया गया है. दूसरी तरफ लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने कहा कि एनआईए के आरोपपत्र में गैर कानूनी कारोबार की बात तो है पर राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे पर आरोप स्पष्ट नहीं हैं।