मुंबई
महाराष्ट्र के धुले जिले में हाईवे के पास एक कंटेनर ट्रक ने पहले दो वाहन को टक्कर मारी और फिर एक होटल में जा घुसा। इस हादसे में दस की मौत और 28 घायल हो गए। यह घटना धुले जिले के मुंबई-आगरा हाईवे में मुंबई से 300 किमी दूर पलासनेर गांव के पास घटी। ट्रक का ब्रेक फेल होने की वजह से चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया। ट्रक ने पहले दो वाहनों को टक्कर मारी और फिर बस स्टॉप के पास एक होटल में जा घुसा। इस हादसे में मरने वालों में बस का इंतजार कर रहे कुछ यात्री भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को शिरपुर और धुले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
झारखंड में कुएं में गिरी एसयूवी, छह की मौत
झारखंड के हजारीबाग जिले में रांची-पटना रोड पर मंगलवार दोपहर तीन बजे भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि, चार अन्य लोग घायल हुए।
बताया गया कि पदमा-रोमी के पास एक एसयूवी (टाटा सुमो विक्टा) बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद सड़क के किनारे कुएं में जा गिरी। एसयूवी पर कुल नौ लोग सवार थे। इनमें से तीन लोग तो किसी तरह कुएं से बाहर निकाल लिए गए। लेकिन, छह अन्य लोगों की जान चली गई। पुलिस ने जेसीबी के जरिए एसयूवी को बाहर निकाला। हादसे में घायल बाइक सवार सहित सभी चार लोगों को इलाज के लिए हजारीबाग भेजा गया।
झांसी में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग, महिला मैनेजर समेत 5 की जलकर मौत
झांसी के सीपरी बाजार में सोमवार शाम 2 इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लगी। यूपी-एमपी के कई जिलों की 50 फायर टेंडर घंटों मशक्कत करती रहीं। लेकिन जब आर्मी लगी तब आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने में 10 घंटे लग गए। इस अग्निकांड में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की असिस्टेंट मैनेजर रागिनी राजपूत समेत 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।