3 राज्यों में 13 लोगों की मौत,दिल्ली में 41 साल का रिकॉर्ड टूटा अमित शाह ने दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से की बात
नई दिल्ली (वी.एन.झा)। उत्तर भारत के कई राज्यों में बीते दो दिनों से हो रही बारिश से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ और दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बता दें कि दिल्ली में कल से लगातार बारिश हो रही है, जिससे सड़कों पर पानी भर आया है। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हो गया है। शहर में 24 घंटों में 153 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे अधिक है। इस बारिश ने 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है।दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में रविवार को भी भारी बारिश जारी रही। साथ ही गुरुग्राम के कई हिस्सों में भी जलभराव और बिजली कटौती की समस्या उत्पन्न हुई। बारिश के चलते जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के दो जवान पोशाना नदी पार करते हुए डूब गए। वहीं हिमाचल में 5, जम्मू में 2 और यूपी में 4 लोगों की मौत हो गई।हिमाचल में ब्यास नदी ने काफी नुकसान पहुंचाया। एक पुल नदी में बह गया। वहीं कुछ दुकानें भी बाढ़ के पानी में समा गईं। नदी में फंसे पांच लोगों को हृष्ठक्रस्न की टीम ने रेस्क्यू किया।मोहाली के डेराबस्सी में घग्गर नदी का पानी सोसाइटी में घुस गया। जिसके बाद लोगों को नाव के जरिए बाहर निकाला गया। उधर चंबा पठानकोट नेशनल हाईवे बनीखेत के पास धंस गया। गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से हालात का जायजा लिया है। इस बीच छात्रों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और नैनीताल में शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया की सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे। भारी बारिश के चलते नैनीताल जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 10 से 13 जुलाई 2023 बंद रहेंगे। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते हालात खराब हैं। इस बीच राज्य सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को 11 जुलाई 2023 तक बंद रखने का आदेश दिया है। इधर, दक्षिण भारतीय राज्य केरल और कर्नाटक के कई इलाकों में भी लगातार बारिश हो रही है। आईएमडी ने केरल के चार जिलों- कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में येलो अलर्ट जारी किया है।इधर, दक्षिण भारतीय राज्य केरल और कर्नाटक के कई इलाकों में भी लगातार बारिश हो रही है। आईएमडी ने केरल के चार जिलों- कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में येलो अलर्ट जारी किया है।इसके साथ ही मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सात जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल में कई जगह भूस्खलन से सड़कें बंद हो गई है। वहीं, हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। साथ ही चंडीगढ़ में पूरे दिन बारिश होती रही।
17 ट्रेनें रद्द, 12 गाडिय़ों का रूट डायवर्ट
इसी बीच बारिश के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। उत्तर रेलवे ने रविवार को जानकारी दी कि उत्तर भारत क्षेत्र में संचालन करने वाली लगभग 17 ट्रोनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, 12 ट्रेनों के रुट बदल दिए गए हैं। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने एक बयान देते हुए कहा कि कई जगहों पर जलभराव की वजह से चार जगहों पर ट्रेन की यातायात को स्थगित कर दिया गया।
उत्तराखंड में 11-12 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट
निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा दिनांक 09.07.2023 के प्रात: 11.00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 09.07.2023 को राज्य के उत्तरकाशी, टिहरी एवं देहरादून जनपदों तथा दिनांक 11.07.2023 से दिनांक 12.07.2023 तक राज्य के चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा के साथ-साथ कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की गयी है। इसी क्रम में सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर जिलाधिकारी चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर को अपने जनपदों में विशेष सावधानियां सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी किये गए है। समस्त सम्बन्धित अधिकारियो को किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना स्श्वह्रष्ट/ राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 2664314, 2664315 2664316, फैक्स नं. 0135-2710334, 2664317. टोल फ्री नं. 1070, 9058441404 एवं 8218867005 पर तत्काल देने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।