नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी गुरुवार को फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा के लिए रवाना होंगे। पहले खंड में उनकी फ्रांस यात्रा होगी, वह कल पेरिस पहुंचेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री 13 और 14 जुलाई को फ्रांस में रहेंगे। विदेश सचिव विनय मोहन चत्रा ने मीडिया को यह जानकारी दी। विदेश सचिव ने बताया कि यह प्रधानमंत्री की छठी फ्रांस यात्रा है। कल वहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री फ्रांस की समकक्ष एलिजाबेथ बोर्न और फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेराई लार्चर से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री पेरिस में बैस्टिल डे परेड में भी शामिल होंगे। विदेश सचिव चत्रा ने कहा, यात्रा का प्रमुख औपचारिक हिस्सा 14 जुलाई से शुरू होगा। पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेंगे। यह पीएम मोदी को फ्रांस द्वारा दिया गया एक बहुत ही खास संकेत है। भारत से तीनों सेनाओं की एक बड़ी टुकड़ी भी बैस्टिल डे परेड में भाग लेगी।ज् प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद 15 जुलाई को अबु-धाबी के लिए उड़ान भरेंगे। इस दौरान वह अबू धाबी के शासक और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी की यूएई यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा है, च्भारत-यूएई के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री की आगामी यात्रा ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, खाद्य सुरक्षा, फिनटेक, रक्षा और संस्कृति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के रिश्तों को आगे बढ़ाने का काम करेगी।
उच्च शिक्षा के लिए फ्रांस 2025 तक हर साल 20 हजार भारतीयों को देगा स्टूडेंट वीजा
पढ़ाई के लिए यूरोप जाने वाले भारतीय छात्रों के लिए फ्रांस बड़ा डेस्टिनेशन बनने जा रहा है। फ्रांस ने 2025 तक हर साल 20 हजार भारतीय छात्रों को अपने यहां पढ़ाई के लिए आमंत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 जुलाई से फ्रांस की प्रस्तावित यात्रा के दौरान रक्षा, व्यापार, ऊर्जा सहित उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी कुछ अहम समझौते होने की संभावना है। फ्रांस के विदेश मंत्री कैथरीन कोलोन्ना ने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान फ्रांस आने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में कमी आई थी। कोरोनाकाल के बाद भारत से फ्रांस आने वाले छात्रों की संख्या बढ़ गई। पिछले शैक्षणिक सत्र से 10 हजार भारतीय छात्र फ्रांस आ रहे हैं। 2025 तक हर साल 20 हजार से अधिक भारतीय छात्र फ्रांस में पढ़ाई के लिए आएंगे। इसके लिए भारत और फ्रांस सरकार की ओर से सभी तैयारियां हो चुकी हैं।