श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए बडग़ाम में पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कई हथियार भी मिले हैं। सूत्रों के अनुसार पांचों आतंकी लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े हुए हैं। वह अमरनाथ यात्रा में खलल डालना चाहते थे। बुधवार को एक अधिकारी ने बताया कि बडग़ाम के खाम इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उनका पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। जब टीम ने कार्रवाई की तो एक ठिकाने पर पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया।सूत्रों के मुताबिक जांच में पता चला है कि पांचों जम्मू और कश्मीर में तैनात सुरक्षाबलों पर हमला और अमरनाथ यात्रा में खलल डालने की साजिश रच रहे थे। पुलिस और सेना की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए आतंकियों की पहचान रऊफ अहमद, हिलाल मलिक, तौफीक डार, दानिश अहमद और शौकत अली के रूप में हुई है।
इंडियन मुजाहिदीन के चार आतंकियों को 10 साल की सजा
दिल्ली की एनआईए कोर्ट ने इंडियन मुजाहिदीन के चार आतंकियों दानिश अंसारी, आफताब आलम, इमरान खान और ओबैद उर रहमान को 10 साल कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इन्हें भारत के खिलाफ साजिश रचने का दोषी माना है।