वडोदरा/अहमदाबाद
उत्तर रेलवे के सरहिंद-नंगल डैम, चंडीगढ़-सानेहवाल, सहारनपुर-अंबालातथा अंबाला-दिल्ली सेक्शन में भारी बारिश के कारण पश्चिम रेलवेट्रेनेप्रभावित रहेगी। जो इस प्रकार है :- निरस्त ट्रेन :- दिनांक 13.07.2023 की ट्रेन संख्या 22451 बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी। दिनांक 13.07.2023 की ट्रेन संख्या 12471 बांद्रा टर्मिनस से श्री माता वैष्णो देवी स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी। दिनांक 13.07.2023 की ट्रेन संख्या12925 मुंबई सेंट्रल से अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी।