भावनगर
रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी करते हुए महुवा-धोला पैसेन्जर ट्रेन को भावनगर टर्मिनस स्टेशन तक विस्तारित करने की मंजूरी दी है। भावनगर रेलवे मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक माशूक अहमद के अनुसार यह ट्रेन 13 जुलाई, 2023 (गुरूवार) से भावनगर टर्मिनस से महुवा के बीच चलेगी। इन ट्रेनों का विस्तृत विवरण इस प्रकार है:- महुवा-धोला विस्तारित (भावनगर टर्मिनस तक) ट्रेन 13.07.2023 से महुवा से 07.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13.20 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार धोला-महुवा विस्तारित (भावनगर टर्मिनस तक) ट्रेन 13.07.2023 (गुरूवार) से भावनगर टर्मिनस से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21.30 बजे महुवा पहुंचेगी। ये ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित ठहराव के अलावा दोनों दिशाओं में भावनगर परा और सिहोर जं. स्टेशन पर भी रूकेगी।