- भूपेंद्र पटेल सरकार पर साधा निशाना,स्कूली बच्चों के लिए एसटी बस की सुविधा नहीं
- चावड़ा का आरोप राजनीतिक कार्यक्रमों में लगती हैं सरकारी बसें
अहमदाबाद
गुजरात कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावड़ा ने बीजेपी के डबल इंजन सरकार के नारे पर तंज कसते हुए राज्य की भूपेंद्र पटेल सरकार पर वीडियो बम फोड़ा है। चावड़ा ने एक वीडियो ट्वीट करके लिखा है कि गुजरात में सरकार राजनीतिक कार्यक्रमों में एसटी (गुजरात राज्य सडक़ परिवहन निगम) की बसों का इस्तेमाल करती है लेकिन स्कूल जाने के लिए बच्चों के पास बस की सुविधा नहीं है। विकास की गुणगान करने वाली सरकार की जमीन हकीकत देखिए। चावड़ा द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में एक मेटोडोर पर बड़ी संख्या में बच्चे न सिर्फ लटके हुए हैं बल्कि वाहन की छत और गाड़ी के बोनट पर बैठे हुए हैं। चावड़ा द्वारा ट्वीट किया गया यह वीडियो तेजी से वायरल भी रहा है। चावड़ा ने इस वीडियो के जरिए सीधे डबल इंजन सरकार के स्लोगन पर निशाना साधा है। चावड़ा ने अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को टैग भी किया है। चावड़ा ने डबल इंजन सरकार के तौर पर केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में भूपेंद्र पटेल की सरकार को कोट किया है। 16 सेकेंड के इस वीडियो में मौजूद स्कूली छात्र गाड़ी में जिस तरह से बैठे हैं वह काफी खतरनाक है। गुजरात में डबल इंजन (नरेंद्र मोदी और भूपेंद्र पटेल) की सरकार में राजनीतिक कार्यक्रमों में जीएसआरटीसी की बसें लगाई जाती हैं लेकिन बच्चों को स्कूल जाने के लिए बस की सुविधा नहीं है। विकास का गुणगान करने वाली सरकार की जमीन हकीकत देखिए। चावड़ा ने यह वीडियो किस लोकेशन को साझा किया है। इसकी जानकारी नहीं दी है। स्कूली छात्र फोर्स की जिस गाड़ी में लटके हुए हैं उसमें आगे की तरफ नंबर प्लेट भी नहीं है। कांग्रेस पार्टी पहले भी सत्तारूढ़ बीजेपी के कार्यक्रमों में सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का आरोप लगाती आई है। इस बार चावड़ा ने वीडियो ट्वीट करके बम फोड़ा है।