अहमदाबाद/भावनगर
ट्रेन संख्या 20965/20966 भावनगर-साबरमती-भावनगर एक्सप्रेस ट्रेन तकनीकी कारणों से 16 जुलाई 2023 से एक महीने के लिए साबरमती और गांधीग्राम के बीच आंशिक निरस्त रहेंगी।
तदनुसार 16 जुलाई 2023 से 15 अगस्त 2023 तक ट्रेन संख्या 20965/20966 भावनगर-साबरमती-भावनगर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भावनगर से गांधीग्राम तथा गांधीग्राम से भावनगर के बीच होगा। तथा इस ट्रेन का आगमन-प्रस्थान साबरमती स्टेशन पर नहीं होगा।