- 160 की रफ्तार..लाउड म्यूजिक..और अहमदाबाद में मौत का तांडव
- ट्रक-थार की टक्कर के बाद भीड़ जमा हुई थी
- टक्कर इतनी तेज थी कि लोग 30 फीट दूर तक जा गिरे
- 6 लोगों की मौके पर हीमौत हो गई
अहमदाबाद
अहमदाबाद में इस्कॉन ब्रिज पर बुधवार की देर रात एक जगुआर कार ने करीब 25 लोगों को रौंद दिया। 9 लोगों की मौत हो गई और 15 जख्मी हो गए। मरने वालों में 2 पुलिस कॉन्स्टेबल और एक होमगॉर्ड जवान भी शामिल है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोग 30 फीट दूर तक जा गिरे। पुलिस के मुताबिक, ओवरब्रिज पर एक महिंद्रा थार कार एक डंपर से पीछे से टकरा गई। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा थी। तभी राजपथ क्लब की ओर से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही जगुआर ने भीड़ को कुचल दिया। मृतकों में बोटाद और सुरेंद्रनगर के युवक शामिल हैं। ट्रैफिक विभाग ने बताया कि इस घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि अन्य को इलाज के लिए सोला सिविल ले जाया गया है।
ब्रिज पर बारिश के पानी के साथ बह रहा था खून, 200 मीटर दूर तक पड़ी थी लाशें, बुधवार रात 1.10 बजे हुआ हादसा
गुजरात के अहमदाबाद शहर के इस्कॉन ब्रिज पर बुधवार की रात 1.10 बजे बड़ा हादसा हो गया है। इसमें दो पुलिसकर्मियों समेत 10 लोगों की मौत हो गई । ब्रिज पर लोगों की भीड़ एक हादसे को देख रही थी। इसी दौरान जगुआर कार ने भीड़ को कुचल दिया। हादसे के करीब आधे घंटे बाद हल्की बारिश शुरू हो गई थी। इसके चलते पूरे ब्रिज पर पानी के साथ खून बह रहा था। हादसे के बाद पूरा ब्रिज बंद कर दिया गया था। दैनिक भास्कर की टीम ने यह खौफनाक मंजर आपनी आंखों से देखा। ब्रिज पर 200 मीटर तक लाशें बिखरी पड़ी थीं। किसी का शव कार के बोनट पर था, तो किसी का जमीन पर। किसी के पैर मुड़े हुए थे, तो किसी के शरीर का निचला हिस्सा कुचला हुआ था। हादसे का शिकार हुए एक युवक के दोनों पैर मुड़ गए थे। सिर फटने से मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद स्थानीय लोग मृतकों में अपने परिजन को तलाश रहे थे। इसी दौरान एक माता-पिता अपने जवान बेटे को खोजते हुए ब्रिज पर पहुंचे। कई लाशें देखने के बाद उन्हें उनका जवान बेटा भी मृत हालत में मिला। माता-पिता बिलखते हुए बेटे की जान बचाने के लिए लोगों से गुहार लगा रहे थे। उनकी हालत देखकर मौके पर मौजूद सभी लोगों का दिल पसीज गया।
हादसे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई
– हादसे के वक्त कार 170 की स्पीड में चल रही थी
– युवक-युवतियां कार में तेज म्यूजिक बजाकर मस्ती कर रहे थे
– एक्सीडेंट मामले में सभी युवक-युवतियां कॉलेजियन हैं
– तथ्य के साथ लड़कियों के संबंधों को लेकर जांच जारी
– हादसे के वक्त कार में तथ्य पटेल के साथ 6 लोग सवार थे लोगों की पिटाई होते देख बाकी दोस्त भाग खड़े हुए
– रात को निकलते समय स्ट्रीट लाइट न होने के कारण नहीं दिखा और हादसा हो गया:आरोपी
इस तरह हुआ हादसा
रात के करीब 1 बजे थे और बिना नंबर प्लेट वाली एक महिंद्रा थार फुल स्पीड में कर्णावती क्लब से इस्कॉन ओवरब्रिज की ओर जा रही थी। इसी दौरान थार आगे जा रहे एक डंपर में पीछे जा घुसी। इसी हादसे को देखने राहगीरों और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। रात के करीब 1.10 बजे इसी रोड से एक जगुआर कार ने भीड़ को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि मृतकों व घायलों की लाशें 200 मीटर दूर तक जा गिरी थीं। लोगों की भीड़ ब्रिज पर हादसे का शिकार हुई थार जीप को देख रहे थे। जब जगुआर ने भीड़ को टक्कर मारी तो एक युवक का शव थार ब्रिज के बोनट पर जा गिरा था।
मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हजार की सहायता देने की घोषणा की
गांधीनगर-सरखेज हाईवे पर बड़ी सड़क दुर्घटना पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से भी शोक व्यक्त किया है। भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
9 लोगों की जान लेने वाले तथ्य पटेल, उसके पिता प्रजनेश, 3 लड़कियों समेत 6 गिरफ्तार, पुलिस ने तथ्य पटेल पर हत्या की धारा लगाई
अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर एक्सीडेंट करने वाले तात्या पटेल और उसकी कार में मौजूद उसके दोस्तों की पुलिस ने पिटाई कर दी है। पुलिस ने तथ्य पटेल, उसके पिता प्रजनेश पटेल और तीन लड़कियों समेत कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने तथ्य पटेल पर हत्या की धारा लगा दी है। इस्कॉन ब्रिज पर एक्सीडेंट करने वाला तथ्य पटेल भी एक्सीडेंट के बाद घायल हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया. हालत में कुछ सुधार होने के बाद पुलिस ने हादसे के वक्त जगुआर कार में मौजूद तथ्य और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त कार में 3 युवतियां और दो युवक मौजूद थे. फिलहाल इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और एफआईआर में दर्ज कर ली गई है। इस्कॉन ब्रिज पर हुए हादसे में 2 ट्रैफिक पीआई अभियोजक बन गए हैं। उस वक्त आईपीसी की धारा 304, 279, 337, 338, एमवी एक्ट 177, 184 के अलावा हत्या की धारा 304 और 279 डबल गैर इरादतन ड्राइविंग के तहत अपराध दर्ज किया गया है. साथ ही 184 ओवर स्पीड में कार चलाने पर भी अपराध दर्ज किया जाता है. लोगों की जान से छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धारा 377, 338 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
हर्ष संघवी बोले-फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, सात दिन में दाखिल होगी चार्जशीट
अहमदाबाद शहर के गांधीनगर से जोड़ने वाले सरखेज-गांधीनगर हाईवे पर ओवर स्पीडिंग जगुआर के कहर के बाद राज्य सरकार ने बड़े एक्शन का ऐलान किया है। गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने एक हफ्ते में चार्जशीट दाखिल करवाने का ऐलान किया है। मामला पास्टट्रैक कोर्ट में चलेगा। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा है कि जगुआर चल रहे तथ्य पटेल के साथ उसके पिता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रग्नेश पटेल के पूर्व में कई अपराधों में शामिल होने का भी खुलासा हुआ है। एसजी हाईवे के इस्कॉन ब्रिज पर भीषण एक्सीडेंट की घटना के राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा है कि आज शाम तक आरटीओ और कल तक पीएम रिपोर्ट आ जाएगी। इस मामले में एक स्पेशल सरकारी वकील की नियुक्ति की जाएगी और फास्ट्र ट्रैक कोर्ट में केस को चलवाकर सात दिन में चार्जशीट दाखिल करवाई जाएगी। ज्वांइट सीपी की अगुवाई में पुलिस की एक बड़ी टीम जांच कर रही है। हर्ष संघवी ने कहा कि इस घटना को अति गंभीरता और प्राथमिकता से लिया जा रहा है। संघवी ने कहा कि इस घटना में 3 पुलिसकर्मी की भी जान गई है, जोकि अंतिम वक्त तक सेवा पर थे। रोड को रेसिंग ट्रैक समझने वाले स्टंटबाजों और गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस तो कड़ी कार्रवाई करेगी, लेकिन राज्य के गृह मंत्री और बेटे के तौर पर मेरी लोगों से अपील है कि रोड को रेसिंग ट्रैक न समझें। माता-पिता से कहना चाहूंगा कि आप संपन्न हैं कि अपने बेटों को समझाएं।
स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने सोला सिविल
अहमदाबाद के इस्कॉन क्षेत्र में गत रात्रि हुई भीषण सड़क दुर्घटना के मृतकों के स्वजनों की स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने सोला सिविल अस्पताल में मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करने के साथ सांत्वना दी। स्वास्थ्य मंत्री ने इस भीषण दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए बताया कि इस मार्ग दुर्घटना के साथ जुड़े लोगों के खिलाफ शीघ्र सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ऋषिकेश पटेल ने यह भी बताया कि इस मार्ग दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति सरकार ने संवेदनशीलता दिखाई। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल द्वारा दिवंगतों के परिवारजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की गई है।
हादसे को अंजाम देने वाले शख्स का पिता कुख्यात आरोपी है
अहमदाबाद में कुख्यात नबीरा के बेलगाम होने की घटना सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बात सामने आ रही है कि तथ्य पटेल के पिता प्रजनेश पटेल पर गैंग रेप का आरोप है। अहमदाबाद में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अहमदाबाद शहर के पांच युवकों ने राजकोट की एक लड़की को कॉरपोरेट कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. लड़की को आबू ले जाया गया और वहां से उदयपुर ले जाया गया, जहां कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर उसे बेहोश कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. युवती का वीडियो डाउनलोड कर वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया गया। लड़की ने प्रजनेश पटेल उर्फ प्रजनेश गोटा, जीतेंद्रपुरी गोस्वामी, मालदेव भरवाड, जयमीन पटेल और नीलम पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. 3 नवंबर 2020 को महिला वेस्ट थाने में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई।
आरोपी को भीड़ ने घेरा तो बंदूक की नोक पर पिता ने बेटे को छुड़ाया
हादसे में नया खुलासा हुआ है। लोगों को कुचलने वाला युवक गुजरात के एक कुख्यात अपराधी का बेटा है। जो 160 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से कार चला रहा था और एक दूसरे वाहन से भिड़ंत हो गई। इसके बाद हादसे को देखन के लिए लोगों की भीड़ जुट गई, जिस दौरान कार ने भीड़ को रौंद दिया। जानकारी के मुताबिक, कार चालक एक कुख्यात अपराधी का बेटा है और उसकी पहचान तथ्य पटेल के रूप में हुई। वहीं, कार चालक युवक ने लोगों पर कार चढ़ा दी, जिसके बाद युवक को भीड़ ने घेर लिया। आक्रोशित लोगों ने युवक की पीटाई कर दी। इसी बीच युवक के पिता घटनास्थल पर पहुंचे और बंदूक की नोक पर अपने बेटे को भीड़ से निकाल कर ले गए और लोगों को डराया धमकाया गया।
सुरेंद्रनगर के 4 लोगो की मौत, पुलिस कांस्टेबल को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई
हादसे में सुरेंद्रनगर के एक ही परिवार के दो युवक, एक पुलिस कांस्टेबल समेत चार लोगों की मौत हो गई है. ट्रैफिक-पुलिस कांस्टेबल धर्मेंद्रसिंह नरसंगभाई परमार के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक चूड़ा ले जाया गया, जहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम यात्रा निकलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। हादसे में मरने वाले ट्रैफिक-पुलिस कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह नरसंगभाई परमार सुरेंद्रनगर जिले के चूड़ा के रहने वाले हैं। दो दोस्त अरमान वाधवानिया और अमन काची सुरेंद्रनगर के रहने वाले हैं और एक ही परिवार से हैं। तो चौथा मृतक रौनक राजेश वि_लपारा भी चुडा तालुक के चाचका गांव का रहने वाला है। इस प्रकार, इस दुर्घटना में सुरेंद्रनगर जिले के चार लोगों की मौत के बाद, परिवारों सहित पूरे सूबेमें शोक की लहर फैल गई है।
मृतकों की सूची
धर्मेंद्र सिंह नरसंग परमार (उम्र 40, ट्रैफिक-पुलिस कांस्टेबल)
नीलेश मोहन खटीक (उम्र 38, होम गार्ड)
अमन अमीर कच्छी (उम्र25, निवास-सुरेंद्रनगर)
नीरव रामानुज (उम्र 22, रामापीर मंदिर, चंदलोदिया)
रौनक राजेश विहलपरा (उम्र 23, -बोटाड)
अरमान अनिल वाधवानिया (उम्र 21, निवासी- सुरेंद्रनगर)
अक्षर अनिलभाई पटेल (जी.डब्ल्यू.21, निवासी-बोटाद)
कुणाल नटु कोडिया (उम्र 23, – बोटाद)
जसवन्त सिंह चौहान (एसजी हाईवे-2 में यातायात-पुलिस जांच)