नई दिल्ली। आईसीसी भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन करेगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को गत चैंपियन और उप-विजेता न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। अब आईसीसी ने वर्ल्ड कप का प्रोमो वीडियो लॉन्च किया है। दरअसल, 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
इस 2 मिनट 13 सेकंड के वीडियो में आईसीसी ने वर्ल्ड कप के ऐतिहासिक मैचों की झलकी दिखाई है। कैप्शन दिया है, आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में इतिहास लिखा जाएगा और सपने साकार होंगे, बस एक दिन की जरूरत है। इस वीडियो में इमोशनल मोमेंट को भी जोड़ा गया है। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की हाताश और धोनी के रन आउट से लेकर सिक्स मारकर वनडे वर्ल्ड कप जीतने को दिखाया गया है। वहीं, युवराज सिंह के दहाड़ने और शुभमन के ग्लोरी को शामिल किया गया है। वीडियो में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ-साथ प्रसिद्ध क्रिकेटर-जेपी डुमिनी, दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गन, मुथैया मुरलीधरन, जोंटी रोड्स और जेमिमा रोड्रिग्स को भी शामिल किया गया है। ऐतिहासिक पलों में वेस्टइंडीज का पहला वनडे वर्ल्ड कप जीतना, लॉर्ड्स के मैदान पर कपिल देव का ट्रॉफी को चूमने से लेकर कई खूबसूरत लम्हों को जोड़ा गया है।
वीडियो में मैच कट्स के जादू के माध्यम से, नौ भावनाओं को दर्शाया गया है। इनमें, प्राइड मोमेंट, पैशन, ब्रेवरी, इमोशनल, रिस्पेक्ट, पावर, खुशी, वन्डर और ग्लोरी जैसे पलों को शामिल किया गया है। कोहली की फील्डिंग और दर्शकों का शोर भी शामिल है। इस वीडियो को लॉन्च करने से पहले पिछले दिनों ही आईसीसी ने अपने आधिकारी ट्विटर हैंडल पर ट्रॉफी के साथ शाहरुख खान की तस्वीर साझा की थी।