पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भाजपा नेता स्व0 विजय सिंह के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट एटैक से मृत्यु पर इसे मनगढ़ंत करार देते हुए कहा है कि लखीसराय जिला के कवैया के भगवान साह की भी हत्या कर दी गई और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट एटैक बताया गया है। वहां जांच की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
सिन्हा ने बयान जारी कर कहा है कि सरकार को बचाने के लिये पोस्टमार्टम रिपोर्ट की लीपा-पोती कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की गड़बड़ी और लापरवाही तो सबको पता है परन्तु अब पोस्टमार्टम में भी राजनीति हो रही है। स्व. विजय सिंह के मरने से पहले और मरने के बाद की कहानी बनाकर खेल खेला जा रहा है। पता नहीं सत्ता में बैठे लोगों को यह खेल क्यों दिखाई नहीं पड़ता है।