मार्च में विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप खेला था,धार्मिक कारणों के चलते फैसला लिया
इस्लामाबाद। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की युवा खिलाड़ी आयशा नसीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 18 साल की आयशा ने अपने संन्यास की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दी। आयशा ने अपने संन्यास के फैसले की वजह धार्मिक बताई। उन्होंने पीसीबी को भेजे अपने पत्र में कहा, मैं क्रिकेट छोड़ रही हूं, मैं इस्लाम के अनुसार अपना जीवन आगे जीना चाहती हूं। 15 साल की उम्र में आयशा ने साल 2020 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान डेब्यू किया था। उन्हें थाईलैंड के खिलाफ मैच खेलने का मौका मिला था। अब तक वह पाकिस्तान के लिए 30 टी-20 और 4 वनडे मुकाबले खेल चुकी हैं। उन्होंने 30 टी-20 मैचों में 128.12 की स्ट्राइक रेट से 369 रन बनाए, जबकि 4 वनडे मैचों में 89.89 की स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए। आयशा को स्पेशलिस्ट पावर हिटर बैटर के तौर पर जाना जाता था। उनकी तेज बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह 30 टी-20 मैचों में 18 छक्के और 20 चौके जड़ चुकी थीं। वह पाकिस्तान महिला टीम के लिए टी-20 इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उनसे अनुभवी आगे निदा दार ही हैं। निदा ने 130 मैचों में 27 छक्के लगाए हैं। आयशा 2-3 साल और टी-20 क्रिकेट खेलतीं तो जरूर ही इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेतीं। उन्होंने भारत के खिलाफ 2023 के विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में 81 मीटर लंबा छक्का लगाया था।
यह टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का था। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी 79 मीटर लंबा छक्का लगाया था। आयशा ने पाकिस्तान के लिए 2020 और 2023 में 2 बार विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप खेले। हालांकि, उन्हें 3 मैचों में ही खेलने का मौका मिला। इनमें उन्होंने 181.48 के स्ट्राइक रेट से 49 रन बनाए थे। पाकिस्तान दिग्गज वसीम अकरम भी उनकी तारीफ कर चुके थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में उनकी पावर हिटिंग देख अकरम ने सोशल मीडिया पर कहा था, आयशा नसीम बेहद टेलेंटेड खिलाड़ी हैं।