नयी दिल्ली
नेशनल टेली मेडीसिन हेल्थ प्रोग्राम – ‘जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमÓ की टेली मानस सेवा पर अब तक देश के विभिन्न हिस्सों से दो लाख से अधिक फोन आयें हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत अक्टूबर 2022 में की गयी ताकि देश में मानसिक स्वास्थ्य सेवा को मजबूत किया जा सके। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने इस उपलब्धि के लिए देशवासियों को बधाई दी है। फिलहाल देश में 31 राज्यों और केंद्र शासित में टेली-मानस के 42 से अधिक केंद्र कार्यरत हैं। केंद्र प्रति दिन 20 भाषाओं में 1,300 से अधिक फोन करने वालों को सेवायें दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 1900 से अधिक परामर्शदाताओं को प्रशिक्षित किया गया है। सबसे आम शिकायतों में अवसाद, अनिद्रा, दबाव और तनाव शामिल हैं।
परामर्शदाताओं ने लगभग सात हजार लोगों को दोबारा फोन करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है।
परीक्षाओं के दौरान परीक्षा संबंधी तनाव से जुड़े फोन में तेजी देखी गई है।
उल्लेखनीय है कि टेली-मानस की पहुंच नौ महीनों में दो लाख लोगों तक हो गई है। टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: 14416 या 1-800-891-441कई भाषाओं में है और इसके माध्यम से फोन करने वाले अपनी पसंद की भाषा चुनकर सेवायें ले सकते हैं।