दिखा उत्तराखंड जैसा नजारा वाहनों समेत लोग और जानवर बहे <सड़कों पर खड़ी गाड़ियां तिनकों की तरह बहीं <भवनाथ इलाके में कई पशु बहे, निचले इलाकों में 5 फीट तक पानी भरा <एनडीआरएफ की टीम बाढ़ में फंसे लोगों को निकालनें में लगी <गिरनार और दातार पर्वत पर भारी बारिश के कारण कालवा नदी उफान पर
जूनागढ़
गुजरात के जूनागढ़ शहर में शनिवार दोपहर बादल फट गए। यहां सिर्फ 4 घंटे में ही 8 इंच बारिश हो गई। वहीं, गिरनार पर्वतीय क्षेत्र में 16 इंच बारिश दर्ज की गई है। जब पहाड़ों से बहता पानी जूनागढ़ शहर में पहुंचा तो बाढ़ आ गई। सड़कों पर खड़ी गाड़ियां तिनकों की तरह बहती हुई नजर आईं। शहर के निचले इलाकों में 5 फीट तक पानी भर गया है। एनडीआरएफ की टीम बाढ़ में फंसे लोगों को निकालनें में लगी हुई है। शहर के भवनाथ क्षेत्र में बाढ़ का सबसे ज्यादा असर हुआ है। यहां पशुशाला में गाय समेत कई पशु पानी के तेज बहाव में बह गए। कदवा चौक के पास मुबारक पाड़ा का भी यही हाल है। यहां करीब 6 फीट पानी भरने से लोगों के मकान पूरी तरह डूब गए, जिससे काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। पानी के तेज बहाव के चलते जूनागढ़ के बीच से गुजरने वाले काले कुंड के पुल को बंद कर दिया गया है।ं शहर के दुर्वेशनगर, गणेश नगर, जोशीपारा और अन्य इलाकों में भी बाढ़ आ गई है। यहां सड़कों पर 3 से 4 फीट पानी भरा हुआ है। यहां एक युवक बह गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने समय रहते बचा लिया। इलाकों के कई दुपहिया वाहन भी बह गए गए हैं। गिरनार और दातार पर्वत पर भारी बारिश के कारण कालवा नदी उफान पर आ गई है। भावनगर शहर की जीवनरेखा और सौराष्ट्र का सबसे बड़ा शेत्रुंजी डैम शुक्रवार रात ओवरफ्लो हो गया। इसके चलते डैम के 20 गेट एक फीट तक खोल दिए गए हैं। अभी भी डैम में तेजी से पानी की आवक जारी है। इसके चलते निचले इलाके के 17 गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। नवसारी जिले के ग्रामीण इलाकों में भी भारी बारिश हो रही है, जिससे बिलिमोरा को जोड़ने वाली नहर के ओवरफ्लो होने से यातायात ठप हो गया है। लोगों को 20 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है, क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 को जोड़ने वाला नाला भी ओवरफ्लो हो गया है। भारी बारिश से खेत तालाब में तब्दील हो गए हैं। नवसारी शहर के शांतादेवी इलाके में दीवार गिरने से 2 कारें दब गईं हैं। खेरगाम में भी भारी बारिश होने से रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है। जामनगर में शनिवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। इससे शहर की मुख्य सड़कों पर पानी भर गया है। शहर के कई निचले इलाकों में ती फीट तक पानी भर गया है। मौसम विभाग के भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण जिले में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
नवसारी में आसमान से बरस रही आफत, 6 से 10 इंच तक हुई बारिश
बाढ़ के हालात,जनजीवन पूरी तरह बेहाल
नवसारी में शनिवार को मूसलाधार बारिश हुई है। इस जिले में लोगों के घर में पानी भर गया है। बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह बेहाल हो चुका है। जिले के एक स्कूल में पानी भर गया जिससे छात्र वहीं फंस गए। छात्रों को ट्रैक्टर में बैठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर बारिश की वजह से सड़क जाम हो गया। जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह 6 बजे से लेकर 12 तक नवसारी में 10 इंच तक बारिश हुई है।
नवसारी जिले में कहां कितनी हुई बारिश
नवसारी शहर 10 इंच
जलोलपोर 8 इंच
खेरगाम 6 इंच
गणदेवी 5.5 इंच