- मुख्यमंत्री 25 जुलाई को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में एग्जीबिशन को आम जनता के लिए खोलेंगे
- सेमीकॉन इंडिया 2023 में शिरकत करने गुजरात आएंगी सेमीकंडक्टर क्षेत्र से जुड़ी दिग्गज कंपनियां
गांधीनगर
सेमीकंडक्टर क्षेत्र को तेजी देने के उद्देश्य से भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय की ओर से गांधीनगर में ‘सेमीकॉन इंडिया 2023Ó कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जुलाई, 2023 को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम 30 जुलाई तक चलेगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एक विशेष एग्जीबिशन का उद्घाटन करेंगे, जिसे 25 जुलाई से आम जनता के लिए खोला जाएगा। इस एग्जीबिशन में सेमीकंडक्टर की उत्पादन प्रक्रिया और इस क्षेत्र में हुई प्रगति के संबंध में लोगों को अवगत कराया जाएगा। यह एग्जीबिशन भी 30 जुलाई तक जारी रहेगा। एग्जीबिशन में आने वाले आगंतुकों को सेमीकंडक्टर उद्योगों में इस्तेमाल की जाने वाली अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेषण के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी। एग्जीबिशन में इंजीनियरिंग, डिप्लोमा एवं अन्य संकाय के विद्यार्थियों को सेमीकंडक्टर उत्पादन के बारे में जानकारी तथा इस क्षेत्र में करियर निर्माण के लिए उपयोगी विशेष जानकारी हासिल करने का अच्छा अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम में भारत सरकार की ओर से रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, विदेश मंत्री श्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी एवं कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, अग्रणी सेमीकंडक्टर इंडस्ट्रीज के प्रमुख भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में भारत में सेमीकंडक्टर क्षेत्र में उपलब्ध निवेश के अवसरों से संबंधित प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। इस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों द्वारा पैनल चर्चा भी की जाएगी। यह एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है, जिसमें हिस्सा लेने से सेमीकंडक्टर उद्योग को नेटवर्किंग, टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी और व्यापार के अवसरों का लाभ मिलेगा। सेमीकॉन इंडिया भारत और गुजरात में सेमीकंडक्टर उद्योग में नवाचार, सहभागिता और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण इवेंट साबित होगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में दुनिया भर के सेमीकंडक्टर चिप, डिस्प्ले फैब, चिप डिजाइन और असेंबली क्षेत्र के अनुभवी विशेषज्ञ भारत में इस क्षेत्र में नए अवसरों को लेकर अपने अनुभव एवं विचार प्रस्तुत करेंगे।