चौथे टेस्ट का पांचवा दिन बारिश में धुला, मैच ड्रॉ,सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे
मैनचेस्टर। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में ऐशेज सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया। मैच का आखिरी दिन लगातार बारिश के कारण धुल गया, जिस कारण हार या जीत का फैसला नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त के आधार पर ऐशेज पर कब्जा जमा लिया। सीरीज का पांचवां टेस्ट 27 जुलाई से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इसमें इंग्लैड जीतता भी है तो सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो जाएगी और ऑस्ट्रेलिया के पास ही ऐशेज रहेगा क्योंकि टीम ने पिछली ऐशेज जीती थी। 2015 के बाद से ऑस्ट्रेलिया एक भी ऐशेज सीरीज नहीं हारा है। ऑस्ट्रेलिया ने 2017/18 ऐशेज जीत के बाद से अपना दबदबा बनाया और इंग्लैंड में 2019 में केवल एक बार सीरीज ड्रॉ की है। बारिश के कारण रविवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 317 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड 592 रन बना कर ऑलआउट हुई थी। दूसरी पारी में चौथे दिन के स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 214 रन के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए थे। ऑस्ट्रेलिया लीड लेने से 61 रन दूर था। अगर 61 रन बनाने से पहले ही इंग्लैंड बचे 5 विकेट ले लेता तो वह पारी से जीत सकता था।