पोर्ट ऑफ स्पेन। विंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने धमाल मचा दी है। अब तक खेली गई तीन पारियों में भारतीय ओपनर्स ने पार्टनरशिप में 466 रन जोड़े हैं जोकि 2006 के बाद से किसी सीरीज में सबसे बढ़िया प्रदर्शन है। इस लिस्ट में टॉप पर सुनील गावस्कर और चेतन चौहान का नाम है जिन्होंने 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम को शानदार शुरूआत दी थी। भारतीय ओपनर्स ने विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 98 रन की पार्टनरशिप की। इस दौरान उनकी रन रेट 8.28 रही। 2017 में सिडनी के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वार्नर और ख्वाजा ने 8.19 की रन रेट से रन बनाए थे, अब यह रिकॉर्ड रोहित और जायसवाल ने तोड़ दिया है।
इशान ने अर्धशतक के बाद ऋषभ पंत को दिया धन्यवाद, कहा- वास्तव में आभारी हूं
भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट अर्धशतक के बाद ऋषभ पंत को धन्यवाद दिया और खुलासा किया कि सीरीज की शुरुआत से पहले दोनों खिलाड़ियों ने एनसीए में बातचीत की थी। पंत 30 दिसंबर 2022 को हुए भीषण कार दुर्घटना से उबर रहे हैं। उनके पुनर्वास की बीसीसीआई द्वारा बारीकी से निगरानी की गई है, जिसने पिछले हफ्ते बताया था कि क्रिकेटर ने महत्वपूर्ण प्रगति की है। किशन ने कहा, यहां आने से पहले मैं एनसीए में था। मैं वहां अभ्यास कर रहा था और ऋषभ भी अपने रिहैब के लिए वहां था। उसने बस मेरे लिए कुछ अंक हासिल किए। उसने मुझसे बल्ले की स्थिति और बाकी सब कुछ पूछा क्योंकि उसने मुझे उसके साथ खेलते हुए देखा था। हमने एक साथ कई मैच खेले हैं। हम अंडर-19 के बाद से एक साथ हैं। तो वह जानता है कि मैं कैसे खेलता हूं, मेरी मानसिकता क्या है। तो आप बस मेरे बल्ले की स्थिति और हर चीज में मेरी थोड़ी मदद करें, अन्यथा मुझे लगता है कि मैं भी चाहता था कि कोई मुझे इसके बारे में कुछ बातें बताए।
मेरी बल्लेबाजी और उनका मेरे साथ आना और बातचीत करना बहुत अच्छा समय था और मैं इसके लिए वास्तव में आभारी हूं।
फ्लैट पिच पर 5 विकेट लेना आसान नहीं:सिराज
भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, फ्लैट विकेट पर 5 पिच लेना आसान नहीं था। लेकिन बॉल रिवर्स स्विंग हो रही थी, मैंने उसी का फायदा उठाया। फ्लैट पिच पर 5 विकेट लेना इतना आसान नहीं है। मैं अपने फिटनेस ट्रेनर सोहम भाई को थैंक्यू कहना चाहूंगा, उन्हीं की वजह से मेरी फिटनेस इम्प्रूव हुई और मैं लम्बे स्पेल डालने के बाद भी अच्छा परफॉर्म कर सका। बॉल रिवर्स स्विंग हो रही था, मैंने उसका फायदा उठाया, लाइन-लेंथ पकड़ कर बॉलिंग की और मुझे विकेट मिले। मुझे जिम्मेदारी लेना अच्छा लगता है। सीनियर पेसर्स के बिना तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मुझ पर रहती है, मैं इसे चैलेंज के रूप में देखता हूं और मुझे चैलेंज लेना पसंद है। इतनी गर्मी, ह्यूमिडिटी और बारिश के बीच पेसर्स के लिए लम्बे स्पेल डालना आसान नहीं है। मैं अपनी बॉडी को वॉर्म-अप रखने की कोशिश करता हूं, जितना हो पाता है उतना सिचुएशन के हिसाब से बॉलिंग करने पर ही ध्यान देता हूं।
मुकेश कुमार ने बयां की डेब्यू विकेट की फीलिंग, गेंदबाज़ की स्टोरी सुनकर सिराज बोले- रोंगटे खड़े हो गए
तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार ने भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के ज़रिए टीम इंडिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और फर्स्ट क्लास में बंगाल की ओर से खेलने वाले मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट लिए। मुकेश ने मेज़बान वेस्टइंडीज़ के किर्क मैकेंजी के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय करियर में पहला विकेट लिया. अब मुकेश ने इस विकेट की फीलिंग को बयां किया है. उन्होंने बताया कि कैसे डेब्यू विकेट के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया. बीसीसीआई की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें मुकेश कुमार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के साथ बात करते हुए दिखाई दिए। वीडियो की शुरुआत में मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार से कहते हुए दिखे, आपकी स्टोरी से रोंगटे खड़े हो रहे हैं. आपकी स्टोरी सही बताऊं तो बहुत अलग है. डब्यू के लिए बधाई और आपको डेब्यू विकेट भी मिला। वीडियो में आगे मुकेश कुमार ने कहा, जब मुझे पता चला कि यार मैं खेल रहा हूं, तो एकदम से मैं शौक हो गया, ये क्या चीज़ है।
मुकेश ने आगे अपने डेब्यू विकेट को लेकर कहा, जब विकेट मिला, तो विराट भैया और रोहित भैया आकर गले मिले. मुझे ऐसा लग रहा था कि जिस बंदे को मैं कल तक टीवी में देख रहा था, वो मेरे से गले मिल रहे हैं, हैंड शेक कर रहे हैं. अजीब फीलिंग था. मैं उस चीज़ को सोचकर.. इसके आगे मोहम्मद सिराज ने कहा, सच में इस फीलिंग को बयां नहीं कर सकते। बता दें कि मुकेश कुमार ने भारत के लिए पहली पारी में 18 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 48 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए. मुकेश ने किर्क मैकेंजी के अलावा एलिक अथानाज को चलता किया. किर्क मैकेंजी का कैच इशान किशन ने पकड़ा, जबकि एलिक अथानाज एलबीडब्ल्यू हुए।