बीजिंग। चीन ने अपने विदेश मंत्री किन गैंग को बर्खास्त कर दिया है। गैंग को मंत्री पद से ऐसे वक्त हटाया गया है, जब वे बीते कई दिनों से लापता चल रहे हैं। दरअसल, चीन की शीर्ष विधायिका ने मंगलवार को एक सत्र बुलाया। इस दौरान आपराधिक कानून संशोधन के मसौदे, आधिकारिक नियुक्ति और निष्कासन पर फैसले की समीक्षा की गई। इसी बैठक में किन गैंग को विदेश मंत्री के पद से हटाने पर मुहर लगाई गई। उनकी जगह वांग यी को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया।
त्रिपुरा:टीएमसी प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
अगरतला। त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पीजूष कांती बिस्वास ने मंगलवार (25 जुलाई) को अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने पूरी ताकत लगाई थी, लेकिन बहुत खराब प्रदर्शन रहा था।
तेलंगाना की सीमेंट फैक्ट्री में गिरी लिफ्ट, 5 मजदूरों की मौत
सूर्यापेट। तेलंगाना के सूर्यापेट में बनी एक सीमेंट फैक्ट्री में चौथी मंजिल से लिफ्ट गिर गई। इससे वहां काम करे 5 मजदूरों की मौत हो गई। माय होम सीमेंट फैक्ट्री सूर्यापेट के मेलाचेरुवु गांव में बनी है। जहां नई कंस्ट्रक्शन यूनिट में काम चल रहा था।लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी कई और मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। घायलों में कई लोग यूपी और बिहार के हैं।
वाङ्क्षशगटन में हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल
सैन फ्रांसिस्को। अमेरिकी की राजधानी वाङ्क्षशगटन के किर्कलैंड में रात में हुई गोलीबारी की घटना में तीन लोग घायल हुए है। किर्कलैंड पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देत हुए बताया कि ऐसा लगता है कि आधी रात को आसपास विवाद के बाद दो किशोर और युवक को किसी ने गोली मार दी। संदिग्ध ने शहर छोड़कर भाग गया है।
भारतीय ड्रग कंपनी को एसटीएफ की क्लीन चिट गुणवत्ता मानकों पर खरी उतरी
नई दिल्ली। भारतीय ड्रग कंपनी मेडन फार्मा को क्लीन चिट मिल गई। कंपनी के कफ सिरप से गांबिया में 70 बच्चों की मौत की बात कही गई थी। मेडन फार्मा के 4 सिरप के सैंपल जांच के लिए सरकारी लैब में भेजे गए थे। जांच में चारों की गुणवत्ता मानकों पर खरी उतरी । यह जानकारी स्वास्थ मंत्रालय के एक बड़े अधिकारी ने दी है।इस मामले की जांच के लिए एसटीएफ गठित की थी। फार्माकोलॉजी चीफ डॉ. वाईके गूप्ता जांच करने वाली एसटीएफ के प्रमुख बनाए गए थे। सूत्रों के मुताबिक, अगर गांबिया सरकार कोई सवाल उठाती है तो हम रिपोर्ट के आधार पर जवाब दे देंगे।गांबिया ने शुक्रवार (21 जुलाई) को कहा था कि वे इस मामले में स् की लॉ फर्म से सलाह लेंगे ही। इसके बाद ही कोई कार्रवाई करेंगे। गांबिया के अनुसार, 2 भारतीय ड्रग कंपनी इस मामले आरोपी है। फिलहाल गांबिया सरकार एक अंतरराष्ट्रीय लॉ फर्म से कंसल्ट कर रही है।भारत सरकार ने आरोपी मेडन फार्मा कंपनी के बारे में सारी इन्वेस्टिगेशन पूरी कर ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्र ने कहा – जांच में गठित की एसटीएफ ने कुछ गलत नहीं पाया। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के रखे सैंपल ने सारे टेस्ट पास कर लिए।साल 2022 में मेडन फार्मा के 4 सिरप से कथित तौर पर लगभग 70 बच्चों की मौत का आरोप था। इसमें 5 साल से भी कम उम्र के बच्चों की मौत हुई थी। सारी मौतों की वजह किडनी इंजरी बताई गई थी। गांबिया सरकार ने जांच में पाया था कि भारतीय कंपनी की बनी दवाई से मौतें हुई है। मौतों में लक्षण एक जैसे थे।