भावनगर/राजकोट/ अहमदाबाद/वडोदरा
पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेनों में हो रही भीड़ को ध्यान में रखकर यात्रियों की सुविधा के लिए पोरबंदर-दादर ‘सौराष्ट्र एक्सप्रेसÓ ट्रेन (19016/19015) में एक थर्ड एसी एवं एक द्वितीय शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा, जिसका विवरण निम्नानुसार है-ट्रेन नंबर 19016/19015 पोरबंदर-दादर ‘सौराष्ट्र एक्सप्रेस’ में पोरबंदर स्टेशन से 01.08.2023 से 31.08.2023 तक तथा दादर स्टेशन से 03.08.2023 से 02.09.2023 तक एक थर्ड एसी एवं एक द्वितीय शयनयान श्रेणी का कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा।