होशियारपुर। भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद तथा पैरालंपिक कमेटी आफ इंडिया के पैट्रन इन चीफ अविनाश राय खन्ना ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर जिसमें बताया गया है कि मलेशिया में भारत का नेतृत्व कर पैरा कराटे चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले खन्ना शहर निवासी पैरा खिलाड़ी तरुण शर्मा का पंजाब पहुंचने पर कोई स्वागत नहीं किया गया, का हवाला देते हुए कहा कि पैरा खिलाड़ी सामान्य खिलाड़ियों की तरह ही अपनी खेल प्रतिभा के बलबूते पर विदेशों में अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे हैं ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा जो पैरा खिलाड़ियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है उससे पैरा खिलाड़ियों का मनोबल गिर रहा है। खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बेहतरीन खेल नीति सदका तथा केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के दिशानिर्देशों पर पैरा खिलाड़ियों के लिए बेहतर खेल अवसर पैदा हो रहे हैं जिसके चलते पैरा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। केन्द्र सरकार की बेहतरीन खेल नीति के चलते पैरा खिलाड़ी विदेशों में जाकर भारत का नेतृत्व कर रहे हैं। खन्ना ने कहा कि ऐसे में प्रदेश की भगवंत मान नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार को भी चाहिए कि जब पैरा खिलाड़ी भारत के लिए हैं पदक जीतकर आते हैं तो पंजाब आगमन पर उनको बनता सम्मान दे तथा उनको प्रदेश की ओर से पुरस्कृत भी करे ताकि पैरा खिलाड़ीयों का हौंसला न गिरे।