33 गेंद पर 87 रन की पारी खेली
हरारे। जिम्बाब्वे में खेले जा रहे जिम एफ्रो टी-10 टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी ने आईपीएल खिलाड़ी रिंकू सिंह की तरह आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़ कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जिसका वीडियो सोशसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल जिम्बाब्वे में जिम एफ्रो टी 10 टूर्नामेंट खेला जा रहा है। हरारे हरिकेन्स और केपटाउन सैम्प आर्मी के बीच मैच खेला गया। हरारे हरिकेन्स के बैटर डोनोवन फरेरा ने केपटाउन सैम्प के गेंदबाज करीम जानत के खिलाफ पारी की आखिरी ओवर में लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाए। फरेरा ने आखिरी ओवर में 30 रन बनाकर हरारे हरिकेन्स को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया। हरारे ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 115 रन का स्कोर बनाया। फरेरा ने 33 गेंद पर 87 रन की पारी खेली। हरारे हरिकेन्स ने इसे सुपर ओवर में जीता। टेप टाउन सैम्प ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। हरारे हरिकेन्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 115 रन बनाए। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी टेप टाउन सैम्प ने भी 5 विकेट पर 116 रन बनाए लिए थे। दरअसल टेप टाउन सैम्प को जीत के लिए आखिरी ओवर में 8 रन की जरूरत थी। हरारे हरिकेन्स की ओर से आखिरी ओवर श्रीसंत करने आए। उन्होंने आखिरी ओवर में केवल 7 रन दिए। जिससे स्कोर बराबर हो गया और मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। हरारे की टीम मैच जीतने में सफल हो गई। सुपरओवर में केपटाउन की टीम ने एक ओवर में 7 रन बनाए जिसके बाद हरारे हरिकेन्स ने 5 गेंद खेलकर 8 रन बनाए और जीत हासिल की।