- सूरत में बस की चपेट में आने से युवक की मौत
जूनागढ़
जूनागढ़ में आज सुबह जूनागढ़-केशोद के कॉलेज रोड बाइक, कार एवं एसटी बस एक दूसरे के सामने टकराने से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु सरकारी अस्पतावल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना के दर्ज कर जांच शुरू की है। इसी क्रम में सूरत में फिर एक बार सिटी बस ने कतारगाम क्षेत्र में एक युवक की जान ले ली है। युवक बस से उतरने जा रहे था तभी ड्राइवर द्वारा बस चालू कर दिए जाने से युवक नीचे गिर गया तथा बस का पहिया युवक के सिर पर चढ़ जाने से घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। तो दूसरी ओर पुलिस ने अहमदाबाद की घटना से सबक लेकर लोगों की भीड़ को स्थल से फौरन हटा दिया था तथा बेरीकेट लगा दिया था। इसके अलावा पुलिस ने सिटी बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। बार-बार सिटी के कारण लोगों को जान गंवानी पड़ती है जिसे लेकर शहरीजनों में रोष भी देखने को मिल रहा है।