सोमनाथ
अधिक श्रावण शुक्ल एकादशी यानि पद्मिनी या कमला एकादशी के पर्व पर श्री सोमनाथ ट्रस्ट द्वारा श्रीकृष्ण के देहोत्सर्ग तीर्थ गोलोक धाम में पूजा-अर्चना की गई। श्री सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री जेडी परमार साहब और सचिव श्री योगेन्द्र भाई देसाई साहब द्वारा श्री गीता मंदिर में ध्वजा पूजा और कलश पूजा की गई। इस अवसर पर श्री सोमनाथ ट्रस्ट परिवार और स्थानीय तीर्थ पुरोहित श्री सोमपुरा ब्रह्म समाज भी श्रीकृष्ण की उपस्थिति में पूजा में शामिल हुए। जिस पवित्र स्थान से श्रीकृष्ण ने वैकुंठगमन किया था, उस पवित्र स्थान पर विराजमान श्रीकृष्ण के अंतिम चरण पादुका की वैदिक मंत्रों के साथ पवित्र द्रव्यों से पूजा की गई। सर्वे भवन्तु सुखिन: की भावना से प्रार्थना की गई कि जगतगुरु श्री कृष्ण संपूर्ण विश्व को कल्याणकारी विचार प्रदान करें और विश्व शांति का आशीर्वाद दें।