सिक्योरिटी, इवेंट्स और ब्रॉडकास्ट एक्सपर्ट्स शामिल, वानखेड़े की तैयारियों से संतुष्ट
नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाना है। वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले 10 शहरों में खेले जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की सिक्योरिटी, इवेंट्स, और ब्रॉडकास्ट एक्सपर्ट्स वाली एक टीम वर्तमान में मैचों की मेजबानी करने वाले स्टेडियमों का दौरा कर रही है। आईसीसी की यह टीम 25 जुलाई को मुंबई पहुंची थी और उसने वानखेड़े स्टेडियम की तैयारियों पर संतुष्टि जताई है। आईसीसी की टीम मेजबानी करने वाले सभी 10 वेन्यू सहित वार्म-अप मैच वाले 2 वेन्यू का भी दौरा करेगी। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अमोल काले ने बताया कि टीम 25 जुलाई को मुंबई में थी। उसने वानखेड़े की तैयारियों पर संतुष्टि जताई है। टीम ने मुंबई के बाद साउथ में 3 वेन्यू का दौरा किया। टीम 26 जुलाई को चेन्नई में चेपॉक, 27 जुलाई को त्रिवेंद्रम स्टेडियम (वार्म-अप) और शुक्रवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची। चेपॉक के बारे में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने कहा, वे हमारी सुविधाओं से संतुष्ट लग रहे थे। अगर उनके मन में कुछ है, तो हम उनसे जानने के लिए उत्सुक हैं। हालांकि, केरल क्रिकेट एसोसिएशन के एक सदस्य ने कहा, टीम ने तिरुवनंतपुरम मैदान पर कॉर्पोरेट बॉक्स और प्लेयर्स एरिया के लिए कुछ संशोधनों का सुझाव दिया है। आईसीसी के टूर्नामेंट डायरेक्टर/होस्ट संपर्क अधिकारी धीरज मल्होत्रा के साथ टीम शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची थी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम वर्ल्ड कप का मुख्य वेन्यू है, यहां उद्घाटन मैच और फाइनल खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।
अहमदाबाद के अपने दौरे के बाद टीम सोमवार (31 जुलाई) को हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम के लिए रवाना होगी। इसके बाद टीम पुणे, दिल्ली, धर्मशाला, लखनऊ, कोलकाता और गुवाहाटी का दौरा करेगी।