मोडासा। अधिकमास हर तीन साल में आता है। श्रीपुरुषोत्तम भगवान पूर्वक के भक्त भक्तिभाव से पूजा-अर्चना कर स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं। पवित्र पुरूषोत्तम माह के दौरान अरवल्ली जिले सहित भिलोडा-मेघरज में श्रद्धालु पूजा, पाठ, आराधना, अर्चन और आरती कर स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं। भिलोडा में हाथमती नदी तट कॉज-वे के पास पंचाल पल्ली में अधिक मास के दौरान पंचाल समाज की महिलाओं ने 6 भोग का प्रसाद दिया।