- कार्यक्रम शहर के अलग-अलग 27 स्थलों पर हुआ
अहमदाबाद। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा ‘संकल्प सिद्धा समिति’ के तहत अधिक मास की एकादशी पर भारत एवं नेपाल चेप्टर में एक साथ एक दिन में 3 लाख से ज्यादा औषधीय पौधे रोपित किए गए। इसी कड़ी में अहमदाबाद के 27 स्थानों पर 17000 के करीब पौधे रोपे गए। अहमदाबाद की 6 माहेश्वरी महिला संगठन माहेश्वरी आदिशक्ति, सखी, संगिनी, मणिनगर, प्रगति मंडल, महिला एक्टिव क्लब, कलंत्री परिवार की गीता काबरा, अमित ठक्कर, मीनल डागा ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी महिला संगठन की सचिव कांता मोदानी ने बतााय कि नवहरितिम-स्वच्छ हवा, हरित- समृद्ध धरा विषय पर मुख्य कार्यक्रम आनंद निकेतन स्कूल सेटेलाइट में हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन की मध्यांचल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उर्मिला कलंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को लेने के पीछे हमारा उद्देश्य है आज बदलती जीवनशैली और बढ़ते प्रदूषण के कारण पर्यावरण असंतुलित हो गया है और हम प्रकृति से दूर हो गए हैं। इसका समाधान है – वृक्षारोपण ताकि पृथ्वी, जल, वायु व आकाश का हो संरक्षण। कार्यक्रम में अहमदाबाद के मेयर किरीट परमार, अतिथिगण हितेश बारोट (स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन), गीता पटेल (डिप्टी मेयर), नंदिनी पंडï्या, प्रवीण पटेल ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा में अभिवृद्धि की। नैशी चौहान (आनंद निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स की डायरेक्टर) व स्कूल की टीम द्वारा मेयर व अन्य सभी का भावभीना स्वागत किया गया। स्कूल के 1000 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। अन्य कई स्थानों पर हमारे अतिथि विधायक अमूल भट्ट, अमित शाह, जगदीश पंटाल, बाबू जादव, अमितठाकर एवं दर्शना वाघेला के करकमलों द्वारा पौधा रोपण किया गया। हमारे सभी संगठनों की अध्यक्ष ज्योति चांडक, अनुराधा अजमेरा, ज्योति लाहोटी, अवनी माहेश्वरी, पुष्पलता मालपानी, ममता खटोड तथा सचिव व उनकी टीम के अथक प्रयासों के कारण ही हम सफलतम आयोजन कर सके। राष्ट्रीय आंचलिक सह प्रभारी सुशीला माहेश्वरी ने सभी का अभिावदन किया।