फैसले के बाद लाहौर से गिरफ्तार, 5 साल चुनाव नहीं लड़ पाएंगे पूर्व पाक पीएम
बंदूक की नोक पर हुई पूर्व पाक पीएम की गिरफ्तारी, पार्टी ने लगाया अपहरण का आरोप
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। लाहौर पुलिस ने पीटीआई चेयरमैन को उनके जमान पार्क स्थित घर से अरेस्ट किया। इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट ने उन्हें 3 साल की सजा सुनाई है। साथ ही अगले 5 साल तक वो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। कोर्ट ने पूर्व पाकिस्तानी पीएम पर एक लाख पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इमरान की पार्टी पीटीआई के मुताबिक, खान को लाहौर की कोट लखपत जेल ले जाया गया है। फैसले के वक्त कोर्ट ने कहा- क्कञ्जढ्ढ चेयरमैन इमरान ने तोशाखाना मामले में पाकिस्तान के चुनाव आयोग को गलत जानकारी दी थी। वो भ्रष्टाचार में लिप्त थे। अदालत ने शनिवार को सुनवाई के बाद 12:30 बजे तक फैसला रिजर्व कर लिया था। इमरान खान ने गिरफ्तारी के बाद अपना एक वीडियो ट्वीट किया है। इसमें खान ने बताया है कि उन्हें गिरफ्तारी की पहले से ही जानकारी थी। इसलिए उन्होंने वीडियो को पहले ही रिकॉर्ड कर लिया था।खान ने कहा है कि वो देश को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
खान ने अपने समर्थकों से कहा- मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप चुप नहीं बैठें। जो संघर्ष मैं कर रहा हूं वो मेरे लिए नहीं है। ये देश के लिए है। आप के बच्चों के भविष्य के लिए है। खान ने कहा कि अगर आप अपने हकों के लिए नहीं खड़े होंगे तो आप गुलामी की जिंदगी जीएंगे। इसके बाद भी जब इमरान कोर्ट नहीं पहुंचे तो एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज हुमायूं दिलावर ने फैसला सुना दिया। अब इमरान खान ट्रायल कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। फैसला आने से पहले खान ने मामले की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी, लेकिन दोनों ही अदालतों ने कहा था कि ट्रायल कोर्ट में सुनवाई पूरी होने से पहले वो इसमें दखल नहीं देंगे।पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने शनिवार को लाहौर हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को अपहरण बताया। पीटीआई के अतिरिक्त महासचिव याचिकाकर्ता उमैर नियाजी ने कोर्ट से आग्रह किया कि वह बिना किसी देरी के उनकी याचिका पर सुनवाई करें। साथ ही पंजाब पुलिस और सरकार को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री को उसके समक्ष पेश करने का निर्देश दें।
चुनाव आयोग ने इमरान खान से छिनी पार्टी की कमान
चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। इलेक्शन कमीशन ने कहा कि सजायाफ्ता व्यक्ति पार्टी का मुखिया नहीं हो सकता।