मॉनसून कई लोगों का पसंदीदा मौसम है, लेकिन यह अपने साथ स्किनकेयर की काफी चुनौतियां भी लेकर आता है। बहुत ज्यादा आर्द्रता और नमी से त्वचा की कई समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि मुंहासे, रुखी त्वचा, आदि । त्वचा को खुश, लचीला और चमकदार बनाए रखने के लिये एण्डटीवी के कलाकार मॉनसून में स्किनकेयर के अपने भरोसेमंद सीक्रेट्स बता रहे हैं। ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की नई राजेश, यानि गीतांजलि मिश्रा ने बताया कि मॉनसून में मेरी त्वचा ज्यादा सेंसेटिव हो जाती है। स्किन के तेलीय होने से मुंहासे, बंद छिद्रों, काले मस्सों और सफेद फुंसियों जैसी परेशानियां होती हैं। इससे निपटने के लिये मेरा घरेलू नुस्खा है अनार के बीजों से बना फेस पैक। ‘दूसरी मां’ की महुआ, यानि मनीषा अरोड़ा ने बताया कि मैं अपनी त्वचा को एक्सफोलियेट करने के लिये हफ्ते में दो बार घर के बने एक स्क्रब का इस्तेमाल करती हूं। ‘भाभीजी घर पर है’ की अनीता भाबी, यानि विदिशा श्रीवास्तव ने बताया कि मॉनसून का मौसम हमारी त्वचा के लिये कठोर हो सकता और आस-पास बहुत ज्यादा नमी के चलते, त्वचा को साफ और परेशानियों से दूर रखना महत्वपूर्ण है। इसके लिये मेरा एक स्किनकेयर रूटीन है। दो छोटे चम्मच समुद्री नमक, एक बड़ा चम्मच ताजा नींबू का रस और ऑलिव ऑइल की कुछ बूंदों से बना एक आसान, लेकिन असरदार फेशियल स्क्रब साफ और सटीक त्वचा के लिये मेरा भरोसेमंद सॉल्यूशन है। मैं अपने चेहरे से मैल और अतिरिक्त तेल हटाने के लिये इस स्क्रब का इस्तेमाल करती हूं और मेरा चेहरा एकदम तरोताजा हो जाता है।