भारतीय टेलीविजन अधिकांश घरों में मनोरंजन का एक बेहद महत्वपूर्ण जरिया रहा है और इसके कई कलाकारों एवं किरदारों ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। एण्डटीवी के घरेलू कॉमेडी शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में राजेश सिंह एक ऐसी ही पसंदीदा किरदार रही हैं। और अब दर्शक जल्द ही जानी-मानी अभिनेत्री गीतांजलि मिश्रा को शो में राजेश की भूमिका निभाते देखेंगे। टेलीविजन और वेब सीरीज में अपने बेमिसाल अभिनय कौशल और प्रभावशाली परफॉर्मेंसेस के लिये मशहूर गीतांजलि की शो में एंट्री करने की घोषणा के बाद से ही उन्हें शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। पिछले चार सालों तक शो में राजेश के प्यारे किरदार को निभाने वाली कामना पाठक ने भी गीतांजलि का दिल खोलकर स्वागत किया है और इस बारे में सोशल मीडिया पर इन दोनों प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों के बीच हुई एक बातचीत वायरल हो रही है । इंस्टाग्राम पर ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में नई राजेश बनने के बारे में गीतांजलि मिश्रा के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुये कामना पाठक ने कहा कि बहुत-बहुत बधाई गीतांजलि, ढ़ेर सारा प्यार आपको।