- परिवार की सुरक्षा के लिए लिया गया फैसला
गांधीनगर। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं रेलवे द्वारा सीआईडी क्राइम एवं रेलवे पुलिस में सेवारत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिसमें अधिकारियों व कर्मियों को अब जन्मदिन व शादी के अवसर पर सीएल प्रदान की गयी है। यह आदेश सीआईडी क्राइम और गुजरात रेलवे पुलिस के अतिरिक्त आलाकमान ने जारी किया है. सीआईडी क्राइम और रेलवे पुलिस में कार्यरत कर्मियों के लिए एक अहम फैसला लिया गया है. जिसमें पुलिस अधिकारियों-कर्मियों को साल में 3 छुट्टियां देने का निर्णय लिया गया है. एक वर्ष में अलग-अलग 3 दिन सीएल की अनुमति है। अब परिवार को जन्मदिन, शादी के दिन छुट्टी दी जाएगी। यह फैसला सीआईडी क्राइम और रेलवे पुलिसकर्मियों के हित मं लिया गया है. यह निर्णय इस उद्देश्य से लिया गया है कि कर्मचारी जन्मदिन और विशेष अवसरों पर अपने परिवार के साथ दिन बिता सकें।