- पिछले 50 दिनों में सौराष्ट्र से पकड़े गए 7 आतंकी, 40 हजार करोड़ की ड्रग्स भी जब्त
- 7 साल में 40 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्त
गुजरात में नशीली दवाओं के प्रदूषण के साथ-साथ आतंकवादियों का आतंक भी सामने आया है। पिछले 50 दिनों में गुजरात के सौराष्ट्र से 7 आतंकी पकड़े गए हैं. जबकि पिछले 7 सालों में गुजरात एटीएस और कोस्ट गार्ड ने 40 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्त की है. आतंकियों की बात करें तो राजकोट के सोनी बाजार से तीन आतंकियों की गिरफ्तारी से पहले पोरबंदर से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं इन आतंकियों के लगातार संपर्क में रहने वाली महिला आतंकी को भी सूरत से गिरफ्तार कर लिया गया. सुरक्षा एजेंसियों को सौराष्ट्र-कच्छ में अपना नेटवर्क मजबूत करने की जरूरत है क्योंकि पिछले 50 दिनों में सौराष्ट्र से 7 आतंकी पकड़े गए हैं। इस मामले पर विस्तार से बात करें तो 9 जून 2023 को गुजरात एटीएस ने एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था. गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन से जुड़ी एक महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें तीन लोगों को पोरबंदर से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक महिला को सूरत से हिरासत में लिया गया। अब तक की जांच से पता चला है कि ये सभी तटीय इलाके से अफगानिस्तान और ईरान जा रहे थे. इन सभी को आईएसकेपी के मुख्य मॉड्यूल में शामिल होकर दूसरे देशों पर हमला करने की ट्रेनिंग लेनी थी, जिसका उन्होंने वीडियो भी बनाया है. आईएसआईएस के अलग-अलग ग्रुप हैं। गुजरात एटीएस टीम ने सोमवार (31 जुलाई) को राजकोट के सोनी बाजार से सैफ नवाज, अब्दुल्ला अली शेख और अमन अली सिराज नाम के तीन आतंकवादियों को पकड़ा। ये तीनों पिछले 9 महीने से राजकोट में रह रहे थे. ये सभी सोनी बाजार में काम कर रहे थे और अल-कायदा नामक आतंकी संगठन के साथ मिलकर स्थानीय स्तर पर आतंकी गतिविधियां फैलाकर युवाओं को भड़काने का काम कर रहे थे. उनके पास से एक पिस्तौल और 10 कारतूस समेत कई आपत्तिजनक साहित्य बरामद किये गये।
गुजरात तट पर ड्रग्स माफियाओं की नजर!
ड्रग्स की बात करें तो पिछले 7 सालों में गुजरात एटीएस और कोस्ट गार्ड ने करीब 40 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है. एक समय में जम्मू-कश्मीर और पंजाब की सीमा से देश में ड्रग्स की तस्करी की जाती थी. लेकिन अब ड्रग्स-माफियाओं ने गुजरात के तटों पर अपनी नजरें जमा ली हैं. अब ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि ड्रग माफियाओं ने ड्रग्स की तस्करी के लिए गुजरात के समुद्री रास्ते को चुना है। 2016 से 2023 तक यानी 7 साल में गुजरात से करीब 40 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है. सितंबर 2021 में जब मुंद्रा बंदरगाह से 21 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई तो राज्य समेत देशभर में हंगामा मच गया. जबकि पिछले साल यानी मई 2023 में जामनगर से 12 हजार करोड़ की अंतरराष्ट्रीय कीमत वाली ड्रग्स जब्त की गई थी।