RRR की जबरदस्त सफलता के बाद दर्शकों की नजर अभिनेता रामचरण की अगली फिल्म गेंमचेंजर लगी है। इस फिल्म का निर्देशन शंकर कर रहे हैं जो इससे पहले दर्शकों के सामने रजनीकांत की शिवा, रोबोट और 2.0 लेकर आ चुके है। जानकर हैरानी होगी कि रामचरण और कियारा आडवाणी स्टारर निर्देशक शंकर की इस फिल्म में सिर्फ गानों पर ही मेकर्स मोटी रकम फूंकने वाले हैं। सामने आई जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के गानों पर निर्माता-निर्देशक करीब 90 करोड़ रुपये की लागत लगाने वाले हैं। इतनी बड़ी रकम में तो एक नहीं बल्कि 2-3 मूवीज आसानी से बन सकती हैं। जबकि निर्देशक शंकर की फिल्म गेम चेंजर में सिर्फ गानों में ही इतनी मोटी रकम का इस्तेमाल किया जाएगा।