उदयपुर जिले में एक खौफनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति ने नशे की हालत में बुजुर्ग आदिवासी महिला को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। आरोपी खुद को भगवान शिव का अवतार बताते हुए महिला को फिर से जिंदा करने की बात कह रहा है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करते हुए अन्य तीन जनों को हिरासत में लिया है, जिनमें दो नाबालिग हैं।बताया गया कि घटना जिले के सायरा थाना क्षेत्र के तरपाल गांव की है। जहां महादेव मंदिर के नजदीक प्रताप सिंह (70) ने अपने मायके जा रही 85 वर्षीय आदिवासी महिला को पैरों और छाते से इस कदर पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय नाथूसिंह नामक व्यक्ति भी उसके पास खड़ा है। जबकि दो अन्य नाबालिग मोबाइल से घटना का वीडियो बना रहे थे। हालांकि तीनों प्रताप सिंह को बुजुर्ग महिला से मारपीट करने से रोक रहे थे।उदयपुर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव का कहना है कि आरोपी प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के समय मौजूद अन्य तीन लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रताप सिंह ने पूछताछ में दावा किया वह नशे के दौरान अपने को भगवान शिव का अवतार समझता था। उसने खुद में जीवन वापस लाने की शक्ति होने का भी दावा किया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रताप सिंह के अलावा मौजूद तीन अन्य लोग थे। उन्होंने बुजुर्ग महिला को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं माना। जब तक उसकी जान नहीं चली गई, तब तक उसकी पिटाई करता रहा। घटना का वीडियो वायरल हुई तब जाकर गांव के लोगों तथा पुलिस को इसका पता चला।