- दिल्ली में देश के 2.50 लाख से अधिक गांवों की मिट्टी से अमृत वाटिका’ का होगा निर्माण
- गुजरात सहित देशभर में 9 से 31 अगस्त के दौरान आयोजित होगा ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियानगुजरात सहित देशभर में 9 से 31 अगस्त के दौरान आयोजित होगा ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान
- मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में गुजरात में 9 से 25 अगस्त के दौरान विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों तथा माटी यात्राओं का आयोजन किया जाएगामुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में गुजरात में 9 से 25 अगस्त के दौरान विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों तथा माटी यात्राओं का आयोजन किया जाएगा
गांधीनगर। देश के अमृतकाल का भव्य उत्सव मनाने तथा आगामी 25 वर्षों में भारत को विकसित देश बनाने के स्वप्न का रोडमैप तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री ने 12 मार्च, 2021 से ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ का शुभारंभ कराया था। अगस्त-2023 में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ का समापन होगा। देश के अमृतकाल को अधिक अविस्मरणीय बनाने के लिए भारत के प्रत्येक स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के लिए बलिदान देने वाले प्रत्येक वीर जवान को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान चलाया जाएगा। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के समापन को अधिक भव्य एवं अविस्मरणीय बनाने के लिए आगामी 9 से 31 अगस्त के दौरान समग्र देश में ‘मेरी माटी, मेरा देश – माटी को नमन, वीरों को वंदन’ अभियान चलाया जाएगा। मातृ भूमि को समर्पित इस अभियान के अंतर्गत संपूर्ण देश की माटी यानी 2.50 लाख से अधिक गांवों की माटी एकत्र कर उसे राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ तक लाकर ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव स्मारक’ तथा ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जाएगा। यह स्मारक आज़ादी के अमृत महोत्सव का स्मृति स्थल तथा साथ ही साथ देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगा। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में गुजरात में भी ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत आगामी 9 से 25 अगस्त के दौरान विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों तथा माटी यात्राओं का आयोजन किया जाएगा।