कमिंस-हेजलवुड की वापसी,अनकैप्ड खिलाड़ी तनवीर संघा और एरोन हार्डी को जगह
सिडनी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आगामी वनडे वर्ल्ड कप से करीब दो महीने पहले ही इस मार्की टूर्नामेंट के लिए 18 सदस्यीय टीम का एलान किया है। पैट कमिंस वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते दिखेंगे। वर्ल्ड कप के लिए एक स्च्ॉड में अधिकतम 15 खिलाड़ी होंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, इन्हीं 18 खिलाड़ियों में से 15 खिलाड़ी चुने जाएंगे और बाकी को रिजर्व में रखा जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पिछला वनडे मार्च में भारत में खेला था। तब ऑस्ट्रेलियाई टीम में मार्नस लाबुशेन भी शामिल थे। हालांकि, वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में लाबुशेन का नाम नहीं है। यानी उन्हें वर्ल्ड कप के प्लान और टीम से बाहर कर दिया गया है। टेस्ट में शानदार औसत रखने वाले लाबुशेन का वनडे में कुछ प्रदर्शन नहीं रहा है। 30 वनडे में अब तक उन्होंने 31.37 की औसत से 847 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। भारतीय दौरे पर कमिंस निजी कारण से नहीं खेले थे। वर्ल्ड कप स्च्ॉड में उनकी भी वापसी हुई है। इसके अलावा तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका और फिर भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि दोनों के खिलाफ सीरीज में यही टीम खेलेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, एशेज के आखिरी टेस्ट में कप्तान कमिंस की कलाई में चोट लगी थी। उन्हें कलाई टूट गई थी, जिसके लिए वह अगले छह हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। हालांकि, वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करेंगे और इसके बाद भारत के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा 30 अगस्त से शुरू होगा। देखने वाली बात यह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोई भी उपकप्तान नहीं चुना है। पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में जोश हेजलवुड टीम के उपकप्तान रहे थे। वहीं, इस साल मार्च में कमिंस और हेजलवुड, दोनों की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने कप्तानी की थी। वहीं, तनवीर सांघा और एरॉन हार्डी इस टीम में सरप्राइज पैकेज हैं। 21 साल के सांघा को पिछले साल बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या आई थी, जिसकी वजह से वह पिछले काफी समय से टीम से बाहर रहे हैं। फरवरी 2021 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए चुना गया था। 34 साल के ग्लेन मैक्सवेल दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर नहीं खेलेंगे, क्योंकि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। इसके बाद भारतीय दौरे से वह टीम को जॉइन करेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 से 27 सितंबर के बीच मोहाली, इंदौर और राजकोट में खेली जाएगी। टीम ने मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस और शॉन एबॉट के रूप में चार ऑलराउंडर शामिल किए हैं।
वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरॉन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा।