सोनिया का एजेंडा बेटे को सेट करना, दामाद को भेंट करना : दुबे
पीएम मोदी 10 अगस्त को दे सकते हैं चर्चा का जवाब
नई दिल्ली (वी.एन.झा) । संसद के मानसून सत्र का आज यानी 8 अगस्त को 15वां दिन था। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर शाम 6 बजे तक चर्चा हुई। सबसे पहले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अपने अविश्वास प्रस्ताव पर 35 मिनट स्पीच दी। इस दौरान उन्होंने मणिपुर हिंसा से लेकर विदेश नीति तक के मुद्दे पर सरकार को घेरा। गोगोई ने कहा कि प्रस्ताव लाने का मकसद पीएम का मौन तोड़ना है। भाजपा की तरफ से निशिकांत दुबे ने कहा कि सोनिया गांधी का एक ही मकसद है- बेटे को सेट करना और दामाद को भेंट करना।गोगोई ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करना होगा कि उनकी डबल इंजन सरकार, मणिपुर में विफल हो गई। इसलिए मणिपुर में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। राज्य के ष्टरू, जिन्हें बातचीत का, शांति और सद्भाव का माहौल बनाना चाहिए था, उन्होंने पिछले 2-3 दिनों में भड़काऊ कदम उठाए हैं जिससे समाज में तनाव पैदा हो गया है। इससे पहले सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई थी। पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब 10 अगस्त को दे सकते हैं। सरकार की तरफ निशिकांत दुबे ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हमें राहुल गांधी के बोलने की उम्मीद थी, पर वो नहीं बोले। लगता है, राहुल जी तैयार नहीं थे आज, देर से उठे होंगे। दुबे ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम पर चुटकी ली। दुबे ने कहा, भारतीय नारी को क्या-क्या करना चाहिए, उसकी पूरी की पूरी पिक्चर सोनिया जी देती हैं। उनको दो काम करने हैं- बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट करना है।ज् मैंने दोनों बातें कहीं। मैं अपनी बात पर कायम हूं। नेशनल हेराल्ड पर इनकम टैक्स का केस चल रहा है। इनकम टैक्स ने कहा कि जितने केस हैं, उसकी असेसमेंट करें। हाईकोर्ट का आदेश आ गया कि इसे सेंट्रलाइज्ड करना है। तभी ये सुप्रीम कोर्ट चले गए। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अविश्वास प्रस्ताव पर अपना मत रखा। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव बहुत गलत समय पर लाया गया है। कांग्रेस को बाद में इसका पछतावा होगा। रिजिजू ने कहा कि ढ्ढ.हृ.ष्ठ.ढ्ढ.्र नाम देने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि पूरा विपक्ष वास्तव में भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं। रिजिजू ने कहा कि 2014 से पहले पूर्वोत्तर के कई लोगों को दिल्ली और देश के अन्य प्रमुख शहरों में नस्लीय भेदभाव और अत्याचार का सामना करना पड़ा था। 2014 के बाद हालात बदले और आजादी के बाद पहली बार गुवाहाटी में डीजीपी कॉन्फ्रेंस हुई। इस बैठक के दौरान पीएम ने निर्देश दिया कि पुलिस पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर आज के लिए चर्चा केरल के कोल्लम से आरएसपी सांसद एनके प्रेमचन्द्रन के बयान के साथ समाप्त हो गई है. आरएसपी सांसद ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया. इसी के साथ लोकसभा की कार्यवाही बुधवार (9 अगस्त) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
शिवसेना सांसद ने लोकसभा में किया हनुमान चालीसा का पाठ
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने मंगलवार को लोकसभा में हनुमान चालीसा का पाठ किया, क्योंकि उनकी पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया है। उन्होंने उद्धव ठाकरे गुट पर हिंदुत्व और बाल ठाकरे की विचारधारा को छोड़ने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा।
पीयूष गोयल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस
विपक्षी गठबंधन च्इंडियाज् के कई नेताओं ने राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। जिन दलों के नेताओं ने नोटिस दिया है, उनमें तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, आप, द्रमुक, राजद, जदयू, राकांपा और वाम दल शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि च्इंडियाज् के दलों ने राज्यसभा के सभापति को नोटिस देकर गोयल की कुछ टिप्पणी के खिलाफ शिकायत की। गोयल न्यूज पोर्टल च्न्यूजक्लिकज् को लेकर बोल रहे थे कि उसने चीनी प्रचार को फैलाने के लिए कथित तौर पर चीन से जुड़ी फर्मों से धन प्राप्त किया। गोयल ने विपक्षी दलों और न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक के बीच संबंधों पर सवाल उठाया। इस पोर्ट पर न्यूयॉर्क टाइम्स ने चीन से जुड़ी फर्मों से धन प्राप्त करने का आरोप लगाया है।
ब्रायन के निलंबन पर नहीं हुआ मतदान
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन के निलंबन को लेकर आज राज्यसभा में उस समय हंगामा हो गया जब सभापति ने पहले घोषणा की कि उन्हें सदन से हटना होगा लेकिन बाद में कहा कि उन्हें निलंबित करने के प्रस्ताव पर मतदान नहीं हुआ है और इसलिए वह कार्यवाही में शामिल होना जारी रख सकते हैं।
राज्यसभा ने पास किए दो अहम विधेयक
राज्यसभा ने राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग विधेयक, 2023 और राष्ट्रीय नर्सिंग और मिडवाइफरी आयोग विधेयक, 2023 को ध्वनि मत से पारित कर दिया। दोनों विधेयक पहले लोकसभा से पारित हो चुके हैं।
विपक्ष आशंकाओं से भरा, इसीलिए अविश्वास प्रस्ताव लाए : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस यानी ‘इंडियाÓ पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि विपक्ष खुद अविश्वास से भरा हुआ है, इसलिए वह संसद में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है। प्रधानमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।बैठक में मौजूद भाजपा के एक सांसद के मुताबिक मोदी ने कहा, ”विपक्ष अविश्वास से भरा हुआ है और इसे दिखाने के लिए वह अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं।ÓÓ मोदी ने विपक्षी गठबंधन को ‘घमंडियाÓ करार दिया और दिल्ली सेवा विधेयक पर मतदान में ‘सेमीफाइनलÓ जीत के लिए पार्टी के राज्यसभा सदस्यों को बधाई दी।सूत्रों ने कहा कि मोदी ने कहा कि कुछ विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा में मतदान को 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले सेमीफाइनल बताया था। प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. दिल्ली सेवा विधेयक को सोमवार को संसद की मंजूरी मिल गई क्योंकि राज्यसभा ने इस विवादास्पद विधेयक को पारित कर दिया।