इसे स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 में भारत ने सात विकेट से हरा दिया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के उप कप्तान सूर्यकुमार यादव ने वनडे फॉर्म को लेकर कहा, ईमानदारी से कहूं तो, मेरे वनडे के नंबर बिल्कुल खराब हैं और इसे स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है। मैच में 44 गेंदों में 83 रन बनाने वाले सूर्या ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात के दैरान यह बात कही। हम सभी ईमानदारी के बारे में बात करते हैं और आपको होना भी चाहिए, लेकिन आप कैसे सुधार कर सकते हैं यह अधिक महत्वपूर्ण है। रोहित (शर्मा) और राहुल (द्रविड़) सर ने मुझसे कहा है कि यह वह फॉर्मेट है जिसमें मैं ज्यादा नहीं खेलता, इसलिए इसकी ज्यादा प्रैक्टिस करनी होगी और इसके बारे में सोचना होगा क्या कर सकते हो। थोड़ा टाइम लेने के बाद यदि आप अंतिम 10-15 ओवरों में बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो आप खुद ही सोचें कि आप टीम के लिए क्या कर सकते हैं। अब यह मेरे हाथ में है कि जिम्मेदारी को अवसर में कैसे बदलना है।