भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलना है
नई दिल्ली। फैन्स इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. यह टूर्नामेंट 12 साल बाद भारत में लौट रहा है. यानी वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में ही कराया जाएगा. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब भारत पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी अकेले करेगा। वर्ल्ड कप के आगाज को अब (9 अगस्त) से सिर्फ 57 दिन ही बचे हैं. मगर मेजबान भारतीय टीम है कि अब तक अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 तक सेट नहीं कर पाई है. रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली टीम इंडिया में काफी समस्याएं हैं। भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली है. इसमें टीम को 2-1 से जीत मिली. मगर देखने वाली बात ये है कि जो वेस्टइंडीज टीम वर्ल्ड कप के लिए चलिफाई तक नहीं कर सकी. ऐसी कमजोरी टीम के खिलाफ भारतीय टीम ने दूसरा वनडे मैच बुरी तरह गंवाया था. पूरी भारतीय टीम 181 रनों पर सिमट गई थी। एक्सपेरिमेंट के चक्कर में रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी के दो मैच खेले ही नहीं थे। दोनों के इस त्याग के बावजूद अभी तक परफेक्ट प्लेइंग-11 पता नहीं चल सकी है. तीनों मैचों में शुभमन गिल के साथ ईशान किशन ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला था. अब समझने वाली बात ये है कि यदि यही दोनों एशिया कप और वर्ल्ड कप में ओपनिंग करते नजर आएंगे, तो रोहित को मिडिल ऑर्डर में आना पड़ेगा। यदि रोहित को ही ओपनिंग करना है, तो फिर गिल और ईशान को बतौर सलामी बल्लेबाज क्यों भेजा? इतना एक्सपेरिमेंट क्यों किया गया, जबकि एशिया कप और वर्ल्ड कप एकदम सिर पर खड़े हैं. अब टीम मैनेजमेंट को जल्द यह गुत्थी सुलझानी होगी कि आखिर ओपनिंग करेगा कौन? यदि टॉप ऑर्डर बिखरता है, तो फिर मिडिल ऑर्डर में भारतीय टीम को कौन संभालेगा? इस सवाल का जवाब भी मैनेजमेंट को जल्द ढूंढना होगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों वनडे मैचों में अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमाया गया था. मगर खास कामयाबी नहीं मिल सकी। वैसे अभी जो तस्वीर दिख रही है, उस लिहाज से विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (चोट से ठीक होने पर), हार्दिक पंड्या और ईशान किशन/शुभमन गिल ही नजर आते दिख रहे हैं. यदि रोहित और ईशान ओपनिंग करते हैं, तो गिल नंबर-3 पर आ सकते हैं. जबकि श्रेयस चोट से ठीक होकर लौटे तो वो नंबर-4 पर आ सकते हैं. वरना संजू सैमसन को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है. वैसे विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी ईशान को ही मिल सकती है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट से ठीक होकर लौट रहे हैं. वो आयरलैंड दौरे से वापसी करेंगे. यदि सबकुछ ठीक रहता है, तो बुमराह के साथ मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका में दिखाई देंगे. वो हर मैच में 7-8 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं. जबकि शार्दुल ठाकुर एक्सट्रा गेंदबाजों में बेंच पर बैठे दिखाई दे सकते हैं दूसरी ओर स्पिन डिपार्टमेंट में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का साथ कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल देते दिखाई देंगे. चहल और कुलदीप दोनों को ही स्च्ॉड में शामिल किया जा सकता है. साथ ही जडेजा के साथ बारी बारी से पिच की स्थिति के मुताबिक मैचों में उतारा जा सकता है।
विश्व कप के लिए संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम
ओपनर-रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल
मिडिल ऑर्डर-विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव/ केएल राहुल विकेटकीपर-ईशान किशन और संजू सैमसन
ऑलराउंडर -हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा
तेज गेंदबाज-मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर स्पिनर्स-कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल
5 सितंबर को घोषित होगी विश्व कप की कोर टीम
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड वर्ल्ड कप के लिए अपनी 18 सदस्यीय कोर टीम का ऐलान 5 सितंबर को करेगा। जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नियमानुसार 28 सितंबर से पहले सभी देशों को अपनी 15 सदस्यीय टीम सौंपनी होगी।