होशियारपुर। भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि उनके द्वारा लगाए जा रहे खुले दरबारों के दौरान उपस्थित लोगों से उन्हें यह सुनने को मिला है कि माहिलपुर में होने जा रहे नगर परिषद चुनावों के चलते कई आम आदमी पार्टी के नेता अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों को डरा धमका रहे हैं तथा उनपर चुनाव न लडऩे के लिए दबाव डाल रहे हैं जो कि सरासर लोकतंत्र की हत्या है।
खन्ना ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जब से पंजाब की सत्ता पर काबिज हुई है आप मुख्यमंत्री सहित सभी नेता कानून व नियमों को छिक्के टांग कर मनमरजी पर उतर आए हैं। आप नेताओं की इन हरकतों को देखकर लगता है कि वे पंजाब में जंगल राज स्थापित करना चाहते हैं। आप नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि जनता सूझवान है और आप नेताओं की हरकतों पर जनता की नजर बनी हुई है। नगर परिषद माहिलपुर में चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में आप नेताओं को लगता है कि वे उमीदवारों को डरा धमका कर इन सीटों पर जीत हासिल कर लेंगे। आम आदमी पार्टी के उक्त नेता यह जान लें कि जनता ही सरकार बना सकती है तो सरकार को गिरा भी सकती है। खन्ना ने ऐसे नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि इन हरकतों से बाज आएं और फैसला जनता पर छोडक़र नगर परिषद माहिलपुर चुनावोंं के नतीजों का इंतजार करें।