तमन्ना भाटिया इस वक्त सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक छायी हुई हैं। इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुईं जेलर और भोला शंकर में तमन्ना अहम किरदारों में हैं। जेलर में रजनीकांत तो भोला शंकर में चिरंजीवी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहीं तमन्ना ओटीटी स्पेस में भी जलवा दिखा रही हैं।उनकी नई सीरीज आखिरी सच का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया। यह थ्रिलर सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। आखिरी सच दिल्ली के बुराड़ी में कुछ साल पहले हुई दहलाने वाली घटना से प्रेरित लगती है, जिसमें एक ही परिवार के सभी सदस्यों ने सामूहिक खुदकुशी कर ली थी। बता दें, इस घटना पर नेटफ्लिक्स ने हाउश ऑफ सीक्रेट्स डॉक्युमेंट्री बनायी थी।आखिरी सच में तमन्ना एक जांच अधिकारी के किरदार में नजर आएंगी, जो इस केस की तफ्तीश कर रही है। ट्रेलर से जो कहानी सामने आती है, उसके मुताबिक घटनाक्रमों में काफी बदलाव किये गये हैं। कहानी 11 नम्बर के इर्द-गिर्द घूमती है।11 डेड बॉडीज, घर में दरवाजों और खिड़कियों की संख्या 11, जो कहानी का सस्पेंस बढ़ा रहा है। शक के दायरे में कुछ लोग आते हैं। तमन्ना का किरदार उसी आखिरी सच का पता लगाने की कोशिश कर रहा कि परिवार के 11 लोग आंखों पर पट्टी और हाथ बांधकर एक साथ सुसाइड क्यों करेंगे?