वलसाड में 77 वें राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अपनी बचपन की यादें ताज़ा कीं। मुख्यमंत्री ने अपनी प्राथमिक शिक्षा वलसाड के आवा बाई स्कूल से प्राप्त की। मुख्यमंत्री आज अपने कार्यक्रमों से समय निकालकर आवा बाई स्कूल पहुंचे और जहां उन्होंने पढ़ाई की थी, वहां के क्लास रूम, स्कूल ग्राउंड, हॉल आदि में जाकर अपनी पुरानी यादें ताजा कीं। भूपेन्द्र पटेल ने अपने सहपाठियों से भी मुलाकात की। विद्यालय परिवार ने मुख्यमंत्री को विद्यालय की तस्वीर उपहार स्वरूप दी। मुख्यमंत्री भाव वलसाड में बिताए अपने बचपन को याद कर भावुक हो गये।