अब उज्जवला योजना के तहत आने वालों को 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी
बहनों का जीवन आसान होगा: पीएम मोदी
नई दिल्ली (वी.एन.झा)
मोदी सरकार ने ओणम और रक्षाबंधन के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है। मंगलवार (29 अगस्त) को कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किये जाएंगे।उन्होंने कहा, ”ओणम और रक्षाबंधन के पर्व पर 200 रुपये सिलेंडर के दाम कम किए जाने का फैसला लिया है। ये सभी लोगों के लिए है। बहनों के लिए बहुत बड़ी सौगात है।” नई कीमत 30 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन से लागू होगी।अनुराग ठाकुर ने कहा कि लाखों बहनों के लिए पीएम मोदी ने तोहफा दिया है। 75 लाख बहनों के लिए उज्जवला गैस योजना के तहत उनको फ्री गैस कनेक्शन मिलेंगे। एक रुपये नहीं देना होगा। पाइप, चूल्हा और सिलेंडर मुफ्त मिलेगा। दुनियाभर में गैस के दाम बढ़े हैं, लेकिन भारत में इसका कम असर हुआ है।उज्जवला योजना के तहत पहले से ही 200 की सब्सिडी थी, जबकि 200 की आज से अलग से सब्सिडी का लाभ मिलेगा। यानी अब उज्जवला योजना के तहत आने वालों को 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। 33 करोड़ लोगो के पास गैस सिलेंडर के कनेक्शन हैं। वहीं 75 लाख नए कनेक्शन दिए जाएंगे। इसमें 7680 करोड़ का खर्च आएगा। इस फैसले के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।” बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस समय बिना सब्सिडी वाले एक सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये है। ऐसे में अब ये सिलेंडर 903 रुपये में मिलेगा। वहीं उज्जवला कनेक्शन वाले उपभोक्ता को 703 रुपये में एक सिलेंडर मिलेगा।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”जब वोट लगे घटने तो चुनावी तोहफे लगे बंटने! जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली निर्दयी मोदी सरकार अब माताओं-बहनों से दिखावटी सद्भावना जता रही है।”खरगे ने आगे कहा, ”साढ़े 9 सालों तक 400 का एलपीजी सिलेंडर 1100 में बेच कर आम आदमी की जिंदगी तबाह करते रहे तब कोई स्नेह भेंट की याद क्यों नहीं आ ?बीजेपी सरकार ये जान लें कि 140 करोड़ भारतीयों को साढ़े 9 साल तड़पाने के बाद चुनावी लॉलीपॉप थमाने से काम नहीं चलेगा। आपके एक दशक के पाप नहीं धुलेंगे।”केंद्र के इस फैसले को विपक्षी दलों ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव से जोड़ा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”अभी तक पिछले दो महीने में ‘इंडिया’ गठबंधन की सिर्फ दो बैठक हुई और आज हम देख रहे हैं कि एलपीजी गैस के दाम 200 रुपये कम कर दिए गए। ये है #INDIA का दम!”