सीएम भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में गांधीनगर में और 7 एमओयू हुए, अभी तक में कुल 8373 करोड़ के 19 एमओयू हुए सम्पन्न
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा दर्शन में गुजरात को बेस्ट डेस्टिनेशन फॉर इन्वेस्टमेंट के लिए बेंचमार्क के रूप में प्रस्थापित करती वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की दसवीं श्रेणी जनवरी-2024 में आयोजित होनी है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने इस समिट को सफल बनाने के लिए श्रेणीबद्ध आयोजन किए हैं। इस उद्देश्य से वाइब्रेंट समिट के पूर्वार्ध रूप अभी से ही हर सप्ताह विभिन्न उद्योग निवेशकों के साथ राज्य में उद्योग स्थापित करने के एमओयू के उपक्रम सीएम भूपेन्द्र पटेल की प्रेरणा से आयोजित किए जाते हैं। इस उपक्रम के छठे चरण में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में सोमवार 11 सितम्बर को छठी कड़ी में एक ही दिन में चार हजार करोड़ से अधिक के नवेश के लिए सात एमओयू हुए हैं। जिससे 25 हजार से अधिक रोजगार के अवसरों का निर्माण होगा। यहां निर्देश करना जरूरी है कि वाइब्रेंट समिट-2024 के पूर्वार्धरूप प्रति सप्ताह आयोजित की जाती एमओयू साइनिंग उपक्रम की पांच कड़ी में राज्य में विभिन्न उद्योगों की स्थापना के लिए कुल 8,373 करोड़ के निवेशकों के 19 एमओयू सम्पन्न हुए हैं। ये उद्योग सुरू होने से कुल 24,300 से अधिक संभावित रोजगार के अवसर आगामी दिनों में मिल सकेंगे। तद्नुसार टेक्सटाइल, इन्डस्ट्रियल पार्क, केमिकल्स उद्योग के लिए कुल चार हजार करोड़ से अधिक के संभावित पूंजी निवेश तथा 25 हजार से अधिक रोजगार अवसर उपलब्ध कराते एमओयू हुए थे। इस एमओयू अनुसार अहमदाबाद जिले की बावला तहसील के गांगड गांव में डेनिम डाइंग एवं प्रोसेसिंग यूनिट शुरू करने के लिए श्रीश्याम फैशन इंडिया प्रा.लि. द्वारा 103.25 करोड़ का निवेश किया जाएगा। यह यूनिट मार्च 2024 में कार्यरत होगी तथा 150 रोजगार प्राप्त होंगे। इसके उपरांत सूरत जिले में टेक्सटाइल यूनिट कार्यरत करने के लिए जनरल पॉलिटेक्स प्राइवेट लि. द्वारा 250 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। जिससे अनुमानित 500 रोजगार प्राप्त होंगे। भरूच जिले की वागरा तहसील के पखाजण में 546 हेक्टेयर क्षेत्र में इन्डस्ट्रियल पार्क स्थापित करने के लिए 450 करोड़ के निवेश का एमओयू पायप्रॉपर्टीज प्रा.लि. ने किया है। इस पार्क में 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इन पांच एमओयू के उपरांत केमिकल क्षेत्र में 3000 करोड़ के निवेश के लिए दो एमओयू हुए हंै।