कोलम्बो। एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को खेला जाएगा. इससे ठीक पहले श्रीलंका के लिए एक बुरी खबर आई है. टीम के बेहतरीन गेंदबाज महीश थीक्षणा चोटिल हो गए हैं. महीश पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए थे. वे मैच के दौरान कई बार मैदान से बाहर गए. उनको लेकर फिलहाल ताजा अपडेट नहीं मिल सका है. लेकिन फाइनल से पहले श्रीलंका को यह बड़ा झटका लगा है। दरअसल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कोलंबो में मैच खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने फाइनल में जगह बना ली. मुकाबले के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाज थीक्षणा चोटिल हो गए. उन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. थीक्षणा ने अब तक खेले 5 मैचों में 8 विकेट झटके हैं. वे श्रीलंकाई बॉलिंग अटैक के मजबूत हिस्सों में से एक रहे हैं. थीक्षणा के फाइनल में खेलने को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है। गौरतलब है कि श्रीलंका का टूर्नामेंट में अब तक अच्छा सफर रहा है. उसने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 2 रनों से हराया था. टीम ने बांग्लादेश को 21 रनों से मात दी थी. लेकिन वह भारत के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर सके. टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से हराया था. वहीं उसने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 2 विकेट से हराया था।